India vs Pakistan: हो जाओ तैयार... एशिया कप में 14 सितंबर को भिड़ेंगे भारत-पाक; खेल मंत्रालय ने दी हरी झंडी
India vs Pakistan खेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय खेल संबंधों पर नई नीति जारी की है जिसके अनुसार भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा लेकिन बहुपक्षीय टूर्नामेंट में भाग लेगा। इसलिए एशिया कप में भारत-पाक मैच रद्द नहीं होगा। यह निर्णय भारत की व्यापक नीति को दर्शाता है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs Pakistan: 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को लेकर ये चर्चा काफी चल रही थी कि भारत आखिर समय में पाकिस्तान के साथ खेलने से मना ना कर दें, लेकिन खेल मंत्रालय ने इस पर सबकुछ साफ कर दिया है।
खेल मंत्रालय ने बताया कि एशिया कप में भारत-पाक मैच खेला जाएगा। इस मैच को वह नहीं रोकेंगे, क्योंकि ये मल्टीनेशन टूर्नामेंट हैं।
Asia Cup 2025 में IND vs PAK मैच नहीं होगा रद्द
दरअसल, खेल मंत्रालय (Sports Ministry on India vs Pakistan) ने भारत के अंततराष्ट्रीय खेल संबंधो के संबंध में नई नीति जारी की है, जिसमें खासतौर पर पाकिस्तान के साथ रिश्तों पर जोर दिया गया। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, खेल मंत्रालय की नीति में कहा गया है,
"पाकिस्तान से जुड़े खेल आयोजनों में भारत का दृष्टिकोण उसी व्यापक नीति को दर्शाता है जो उस देश के साथ भारत के संबंधों में अपनाई गई है। जहां तक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय खेल आयोजनों का सवाल है, तो भारतीय टीम पाकिस्तान में होने वाले मैच में हिस्सा नहीं लेगी। पाकिस्तान की टीमें भी भारत में द्विपक्षीय मैच खेलने की अनुमति नहीं पाएंगी। हालांकि, बहुपक्षीय खेल आयोजनों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।"
खेल मंत्रालय के एक स्त्रोत ने कहा,
"हम भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप में खेलने से नहीं रोकेंगे, क्योंकि यह एक बहुदेशीय प्रतियोगिता है।"
यह भी पढ़ें- 'प्लेइंग इलेवन में नहीं मिलेगी जगह', पूर्व भारतीय खिलाड़ी के बयान ने मचाई खलबली, Sanju Samson के लिए बजी खतरे की घंटी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।