IND vs PAK मैच की तारीख का एलान, एसीसी ने जारी किया Asia Cup-2025 का शेड्यूल, जानिए पूरी डिटेल
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर काफी अनिश्चितता थी। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ न खेलने की बातें हो रही थीं लेकिन एशियन क्रिकेट काउंसिल ने मैच कराने का फैसला किया। इस फैसले की आलोचना भी हो रही है लेकिन एसीसी ने 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच को शेड्यूल किया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिय कप में होने वाले मैच को लेकर काफी असमंजस था। जहां एक और पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ न खेलने की बातें हो रही थीं तभी वर्ल्ड चैंपिंस लीग में पूर्व खिलाड़ियों के पाकिस्तान के खिलाफ न खेलने के फैसले ने इसे और हवा दी। एशिया कप पर नजरें बनी थी और कहा जा रहा था कि इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मैच नहीं होना चाहिए। हालांकि, एशियन क्रिकेट काउंसिल ने तय किया है कि ये मैच होकर रहेगा।
इस मैच को लेकर राजनीति माहौल काफी गरमाया हुआ है। पूरे जोर-शोर से इसकी आलोचना की जा रही है और कहा जा रहा है कि क्रिकेट मैच पहलगाम हमले में मारे गए भारतीय लोगों से बड़ा नहीं है। लेकिन इन आलोचनाओं का कोई असर नहीं पड़ा है। एसीसी ने शनिवार को शेड्यूल का एलान कर दिया है और 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच रखा है।
इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप है। आगामी वर्ल्ड कप के हिसाब से एशिया कप के फॉर्मेट में बदलाव होता है। पिछला एशिया कप-2023 में खेला गया था जो वनडे फॉर्मेट में था क्योंकि उसी साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप होना था।
एशिया कप 2025 पूरा शेड्यूल
ग्रुप स्टेज
9 सितंबर (मंगलवार): अफगानिस्तान बनाम हॉन्गकॉन्ग, अबू धाबी
10 सितंबर (बुधवार): भारत बनाम यूएई, दुबई
11 सितंबर (गुरुवार): बांग्लादेश बनाम हॉन्गकॉन्ग, अबू धाबी
12 सितंबर (शुक्रवार): पाकिस्तान बनाम ओमान, दुबई
13 सितंबर (शनिवार): बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, अबू धाबी
14 सितंबर (रविवार): भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई
15 सितंबर (सोमवार): यूएई बनाम ओमान, अबू धाबी
15 सितंबर (सोमवार): श्रीलंका बनाम हॉन्गकॉन्ग, दुबई
16 सितंबर (मंगलवार): बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, दुबई
17 सितंबर (बुधवार): पाकिस्तान बनाम यूएई, अबू धाबी
18 सितंबर (गुरुवार): श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, दुबई
19 सितंबर (शुक्रवार): भारत बनाम ओमान, अबू धाबी
सुपर 4
20 सितंबर (शनिवार): ग्रुप बी क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 2, दुबई
21 सितंबर (रविवार): ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप ए क्वालिफायर 2, दुबई
22 सितंबर (सोमवार): ब्रेक डे
23 सितंबर (मंगलवार): ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 2, अबू धाबी
24 सितंबर (बुधवार): ग्रुप बी क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप ए क्वालिफायर 2, दुबई
25 सितंबर (गुरुवार): ग्रुप ए क्वालिफायर 2 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 2, दुबई
26 सितंबर (शुक्रवार): ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर, दुबई
27 सितंबर (शनिवार): ब्रेक डे
फाइनल
28 सितंबर (रविवार): फाइनल, दुबई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।