IND vs SA: रिकॉर्ड तोड़ संजू सैमसन, भारतीय बल्लेबाज ने 5 मैचों में ही बता दिया क्यों हैं टी20 के सबसे बड़े किंग, वो किया जो कोई नहीं कर पाया
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को चौथे टी20 मैच में 135 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने चार मैचों की 3-1 से अपने नाम कर ली। आखिरी मैच में संजू सैमसन ने तूफानी पारी खेली और शतक जमाया। इसी के साथ संजू ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। ये संजू का टी20 में तीसरा शतक है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई चार मैचों की टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। टीम इंडिया ने शुक्रवार को जोहान्सबर्ग में खेले गए चौथे मैच में साउथ अफ्रीका को 135 रनों से हरा दिया। मैच में भारत के ओपनर संजू सैमसन ने तूफानी पारी खेली और शतक जमाया। उनके अलावा तिलक वर्मा ने भी शानदार शतकीय पारी खेली। हालांकि, संजू ने इस मैच में कुछ ऐसे काम कर दिए जिससे उन्होंने बता दिया की टी20 के असली किंग तो संजू ही हैं।
संजू ने इस सीरीज में गजब बल्लेबाजी की। उन्होंने सीरीज के पहले मैच में शतक जमाया। इसके बाद अगले दो मैचों में वह खाता तक नहीं खोल पाए। आखिरी मैच में संजू ने फिर शतक जमा दिया। यानी इस सीरीज में संजू का बल्ला चला तो निकला शतक नहीं तो जीरो पर आउट होकर लौट दिए।
संजू ने बनाए रिकॉर्ड
संजू का ये टी20 इंटरनेशनल में तीसरा शतक है। ये तीनों शतक उन्होंने इसी साल बनाए हैं। देखा जाए तो बीती पांच पारियों में उनके बल्ले से ये तीन शतक निकले हैं। संजू एक ही साल में तीन टी20 इंटरनेशनल शतक जमाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। संजू ने इस मैच में 56 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और नौ छक्के मारे और 109 रन बनाए। संजू भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इसके अलावा वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।SANJU SAMSON IS A CENTURY MACHINE.
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) November 15, 2024
India would never have lost 2014, 2016, 2021 and 2022 if Sanju was on team. pic.twitter.com/FPa0JnrgEu
इस सीरीज में संजू ने कुल 19 छक्के मारे। इसी के साथ वह भारत के लिए एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। संजू ने अपना पहला शतक कुछ महीने ही पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज में बनाया था। वह टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा का नाम है जिनके नाम पांच टी20 शतक हैं।