Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC Women's World Cup Prize Money: विजेता टीम होगी मालामाल, रनर-अप की भी भरेगी झोली

    Updated: Sun, 02 Nov 2025 05:56 PM (IST)

    पहले सेमीफाइनल में जहां साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रन से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई तो वहीं, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से धूल चटाकर तीसरी बार फाइनल का टिकट हासिल किया। अभी तक खेले गए 12 संस्करण में से 7 बार ऑस्ट्रलिया ने खिताब जीता है।

    Hero Image

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा फाइनल मैच। फोटो- ICC

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ICC Women's World Cup prize money: महिला वर्ल्ड कप के फिनाले का स्टेज सज गया है। रविवार, दो नवंबर को 13वें संस्करण के फाइनल में टूर्नामेंट को एक नया चैंपियन मिलेगा। भारत और साउथ अफ्रीका विश्व विजेता बनने के लिए अपना सबकुछ झोकने को तैयार हैं। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले सेमीफाइनल में जहां साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रन से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई तो वहीं, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से धूल चटाकर तीसरी बार फाइनल का टिकट हासिल किया। अभी तक खेले गए 12 संस्करण में से 7 बार ऑस्ट्रलिया ने खिताब जीता है।

    विजेता टीम को मिलेंगे लगभग 40 करोड़ रुपये

    महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज होने से पहले ही आईसीसी ने प्राइज मनी को लेकर बड़ा ऐलान किया था, जिसमें 13वें संस्करण में ट्रॉफी जीतने वाली टीम को 4.48 मिलियन यूएस डॉलर (लगभग 40 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी मिलेगी।

    पिछली बार आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम की प्राइज मनी में 239 फीसदी की बढ़ोतरी की है। पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया ने खिताब अपने नाम किया था तो इसे 1.32 मिलियन यूएस डॉलर प्राइज मनी के तौर पर मिले थे।

    रनर-अप पर भी होगी पैसों की बारिश

    विजेता टीम के अलावा रनर-अप टीम पर भी धनवर्षा होगी। फाइनल मुकाबले में हारने वाली टीम को भी मोटी रकम मिलेगी। आईसीसी की तरफ से किए गए एलान के अनुसार रनर-अप टीम को 2.24 मिलियन यूएस डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपये) प्राइज मनी मिलेगी।

    साल 2022 में महिला वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम रनर-अप रही थी, जिसे 6 लाख यूएस डॉलर मिले थे। इस बार रनर-अप टीम की प्राइज मनी में 273 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, सेमीफाइनल से बाहर होने वाली ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीम को भी लगभग 9.3 करोड़ रुपये मिलेंगे।

    यह भी पढे़ें- IND W vs SA W Final मैच में रचा जाएगा इतिहास, 2 नवंबर को मिलेगा नया चैंपियन; देखें अभी तक के विजेताओं की पूरी लिस्ट