शुभमन गिल की वापसी को लेकर सूर्यकुमार ने दिया बड़ा बयान, जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड का खोल दिया राज, जानिए क्या कहा
एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शुभमन गिल की वापसी पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रसन्नता जताई और कहा कि वह उन्हें उपकप्तान के रूप में पाकर खुश हैं। इसके साथ ही सूर्य ने दूसरे विकेटकीपर के रूप में जितेश शर्मा को चुने जाने पर कहा कि वह इसके हकदार हैं। सूर्य ने कहा कि पिछले साल के टी-20 विश्व कप के बाद यह पहला बड़ा टूर्नामेंट है।

मुंबई, पीटीआई : एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शुभमन गिल की वापसी पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रसन्नता जताई और कहा कि वह उन्हें उपकप्तान के रूप में पाकर खुश हैं। इसके साथ ही सूर्य ने दूसरे विकेटकीपर के रूप में जितेश शर्मा को चुने जाने पर कहा कि वह इसके हकदार हैं।
सूर्य ने कहा कि पिछले साल के टी-20 विश्व कप के बाद यह पहला बड़ा टूर्नामेंट है। यह खुद को परखने के लिए एक अच्छा टूर्नामेंट है। इसके बाद भी काफी टी-20 मैच होंगे। यहीं से सफर शुरू होता है।
टीम चयन के बाद प्रेस कांफ्रेंस में सूर्य ने कहा, गिल ने जब पिछली बार भारत के लिए टी-20 मुकाबला खेला था तब हम टी-20 विश्व कप के बाद श्रीलंका गए थे। मैं उस समय कप्तान था और वह उपकप्तान थे। हमने तब अगले टी-20 विश्व कप के लिए एक नया चक्र शुरू किया था। उसके बाद वह टेस्ट सीरीज में व्यस्त हो गए।
उन्हें टी-20 खेलने का मौका नहीं मिला, क्योंकि वह टेस्ट क्रिकेट के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी में भी व्यस्त थे। वह अब टीम में हैं और हमें खुशी है कि वह हमारे साथ हैं। जितेश के बारे में सूर्य ने कहा, उन्होंने बीते आइपीएल सत्र में आरसीबी और घरेलू टूर्नामेंटों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने प्रदर्शन के बूते राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है। भारतीय कप्तान ने हर्षित राणा को टीम में शामिल किए जाने का भी बचाव किया।
हम चाहते हैं कि बुमराह बड़े मैचों में उपलब्ध रहें
मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने कहा कि जसप्रीत बुमराह को लेकर योजना में कोई बदलाव नहीं होगा क्योंकि वे चाहते हैं कि वह सभी बड़े मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहे। बुमराह के कार्यभार प्रबंधन को लेकर हो रही आलोचनाओं पर अगरकर ने कहा, अधिकतर तेज गेंदबाजों पर नजर रखी जाती है।
पिछले दो-तीन साल में लगी चोट के कारण उस पर ध्यान है। उस पर अतिरिक्त नजर है क्योंकि वह बेजोड़ और विशेष है और इसमें बदलाव नहीं होगा। इसमें कोई बदलाव नहीं होगा, फिर यह चाहे अगली श्रृंखला हो या छह महीने बाद।
श्रेयस अय्यर को नहीं चुने जाने पर अगरकर ने कहा, इसमें ना तो उसकी गलती है और ना ही हमारी। बस हमें अभी 15 खिलाड़ियों को चुनना है, उसे अपने मौके का इंतजार करना होगा। यशस्वी को लेकर उन्होंने कहा कि अभिषेक शर्मा के टीम में होने के कारण और वह थोड़ी बहुत गेंदबाजी भी कर लेता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह टीम में जगह नहीं बना पाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।