IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम के T20I और ODI स्क्वॉड का एलान, किसे-किसे मिला मौका?
बीसीसीआई ने 17 जनवरी 2026 को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टी20आई और वनडे स्क्वॉड का एलान किया है। यह दौरा 15 फरवरी से 9 मार्च त ...और पढ़ें

IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का एलान
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई ने 17 जनवरी 2026 को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टी20आई और वनडे स्क्वॉड का एलान कर दिया है। भारतीय टीम को 15 फरवरी से 1 मार्च के बीच में तीन टी20आई और तीन वनडे मैच खेलने हैं। इसके बाद 6 मार्च से 9 मार्च तक एकमात्र टेस्ट मैच पर्थ में भी खेलना है। आइए एक नजर डालते हैं भारतीय महिला टीम की टी20आई और वनडे टीम में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिला है?
IND W vs AUS W: वनडे टीम में दो नए चेहरों को मौका
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वनडे टीम में दो नए चेहरों को मौका मिला है। विकेटकीपर जी कमलिनी और बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा, दोनों को पहली बार नेशनल टीम में जगह मिली है। उनके सिलेक्शन से पता चलता है कि भारत आने वाले ग्लोबल टूर्नामेंट से पहले नए टैलेंट को तैयार करने पर लगातार ध्यान दे रहा है। तेज गेंदबाज काश्वी गौतम को भी 15 सदस्यीय वनडे टीम में शामिल किया गया है, जिससे टीम की तेज गेंदबाजी और मजबूत हुई है।
हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने कुछ खिलाड़ियों को बाहर भी किया गया। पेसर अरुंधति रेड्डी और लेफ्ट-आर्म स्पिनर राधा यादव को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि मिडिल-ऑर्डर बैटर हरलीन देओल को 16 सदस्यीय T20I टीम से बाहर कर दिया गया है।
7 साल बाद हुई भारती फुलमाली की वापसी
साल 2019 के बाद पहली बार भारतीय महिला टीम में भारती फुलमाली को चुना गया हैं। उन्होंने अपने करियर में सिर्फ दो टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 23 रन बनाए हैं। टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि भारती फुलमाली फिनिशिंग में टीम के लिए एक अहम योगदान दे सकती हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रेयंका पाटिल 14 महीने बाद टीम में वापसी कर रही हैं, जबकि हरलीन देओल को टी20 टीम में जगह नहीं मिली है।
IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम
टी20I टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी, वैश्नवी शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनि (विकेटकीपर), अरुणधती रेड्डी, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, भारती फुलमाली, श्रेयंका पाटिल
वनडे टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी, वैश्नवी शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनि (विकेटकीपर), कश्वी गौतम, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल।
यह भी पढ़ें- भारत के पूर्व क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी, इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा T20 World Cup 2026 का फाइनल
यह भी पढ़ें- ICC Rankings: विराट कोहली की टॉप-5 में एंट्री... बाबर आजम को पछाड़ा; गिल-सलमान अली को भी बंपर फायदा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।