Asia Cup Sqaud: ऋषभ पंत रह गए पीछे, श्रेयस अय्यर भी हुए उदास, जानिए टीम सेलेक्शन की 5 बड़ी बातें
अगले महीने से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। शुभमन गिल की बतौर उप-कप्तान वापसी हुई है। कुछ खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के बाद भी मायूसी मिली है। हम आपको टीम सेलेक्शन की पांच सबसे बड़ी बातें बता रहे हैं जो निकलकर सामने आई हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अगले महीने खेले जाने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। मुंबई स्थित बीसीसीआई हेडक्वार्टर में कोच गौतम गंभीर, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बाकी सेलेक्टर्स के साथ मिलकर 15 खिलाड़ियों का एलान किया।
इस टीम सेलेक्शन में कुछ खिलाडियों को निराशा हाथ लगी तो किसी के हिस्से खुशी आई। अजीत अगकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि उनको सिर्फ 15 खिलाड़ी ही चुनने थे और इसलिए कई खिलाड़ियों का न चुना जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम आपको टीम सेलेक्शन की बड़ी बातें बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Asia Cup squad: यशस्वी जायसवाल को क्यों नहीं मिली टी20 टीम में जगह? अजीत अगरकर ने बताई बड़ी वजह
टीम सेलेक्शन की 5 बड़ी बातें
शुभमन गिल उप-कप्तान
रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टेस्ट टीम के कप्तान चुने गए शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी हुई है। गिल लंबे समय से भारत की टी20 टीम से बाहर थे। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप-2024 के लिए स्टैंडबाय में रखा गया था। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में 30 जुलाई 2024 को खेला था। एशिया कप-2025 की टीम में गिल को जगह मिली है और साथ ही उन्हें उप-कप्तान की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इसका कारण आईपीएल-2025 में उनका दमदार प्रदर्शन था।
ऋषभ पंत को नहीं मिली जगह
भारत की टेस्ट टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत को इस टीम में जगह नहीं मिली है। संजू सैमसन पहले विकेटकीपर हैं तो दूसरे विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा को चुना गया है। पंत इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे और आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेले थे। संभवतः वह अभी तक फिट नहीं हुए हैं।
मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर और यशस्वी भी बाहर
इंग्लैंड दौरे पर अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया की वापसी कराने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी इस टीम में जगह नहीं मिली है। इसी तरह यशस्वी जायसवाल भी टीम से बाहर हैं। श्रेयस अय्यर का नाम भी टीम में नहीं जो हैरान करने वाली बात है क्योंकि उन्होंने आईपीएल में दमदार खेल दिखाया था।
स्पिनरों को तरजीह
एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाना है जहां की पिचें स्पिनरों की मददगार होती हैं। इसी कारण टीम में स्पिनरों को को तरजीह दी गई है। कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और रूप में दो विशुद्ध स्पिनर हैं तो वहीं अक्षर पटेल के रूप में स्पिन ऑलराउंडर। यशस्वी की जगह अभिषेक शर्मा को तरजीह देने के पीछे भी अजीत अगरकर ने उनका स्पिन गेंदबाज होना एक कारण बताया।
ऑलराउंडरों पर फोकस
गौतम गंभीर जब से टीम के कोच बने हैं तब से ऑलराउंडरों पर ज्यादा फोकस देखने को मिला है। इसी टीम में भी चार ऑलराउंडरों को जगह मिली है। हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे के रूप में दो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं तो वहीं अक्षर पटेल और अभिषेक शर्मा के रूप में दो स्पिन ऑलराउंडरों को टीम में चुना गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।