Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर और मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच रुबेन अमोरिम के बीच हुई खास बातचीत, हेड कोच ने किया खुलासा

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 07:11 PM (IST)

    Manchester United coach Ruben Amorim गौतम गंभीर और मैनचेस्टर युनाइटेड के मैनेजर रुबेन अमोरिम के बीच इस बात को लेकर चर्चा हुई कि क्या कोई खिलाड़ी टीम के साथ तालमेल बिठाता है या टीम खिलाड़ी के साथ। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ियों से कैरिंगटन स्थित उनके प्रशिक्षण मुख्यालय में मुलाकात की थी।

    Hero Image
    हेड कोच गौतम गंभीर ने की मुलाकात। इमेज- एक्‍स

     मैनचेस्टर, पीटीआई : भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर और मैनचेस्टर युनाइटेड के मैनेजर रुबेन अमोरिम के बीच इस बात को लेकर चर्चा हुई कि क्या कोई खिलाड़ी टीम के साथ तालमेल बिठाता है या टीम खिलाड़ी के साथ। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ियों से कैरिंगटन स्थित उनके प्रशिक्षण मुख्यालय में मुलाकात की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर और अमोरिम की स्थिति काफी हद तक एक जैसी है। अमोरिम की देखरेख में युनाइटेड को पिछले 10 मैचों में से छह में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। गंभीर की कप्तानी में भारत ने अपने पिछले 11 टेस्ट मैचों में से आठ गंवाए हैं।

    टीम खेलों की मूल भावना बहुत सरल है

    गंभीर ने बीसीसीआई डाट टीवी से कहा, यह टीम खेलों को लेकर उनकी और मेरी सोच से जुड़ी एक अच्छी बातचीत थी। टीम खेलों की मूल भावना बहुत सरल है। मुझे लगता है कि खिलाड़ी टीम की जरूरतों के हिसाब से ढलता है, न कि टीम किसी खास व्यक्ति के हिसाब से ढलती है। यही वह संस्कृति है जिसे हम बनाना चाहते हैं।

    फुटबॉल के दीवाने और बार्सिलोना के बड़े प्रशंसक कुलदीप यादव मैनेचेस्टर युनाइटेड के मैचों पर भी नजर रखते है। उन्होंने अमोरिम की रणनीति के बारे में बात की। कुलदीप ने कहा, मैं अमोरिम से बात करने के लिए उत्सुक था। मैं स्पोर्टिंग लिस्बन के समय से ही उनका अनुसरण कर रहा हूं। मैंने उनसे रणनीति के बारे में कुछ पूछा, क्या वह इस सत्र में 3-4-3 पर ही टिके रहेंगे। मुझे कैसेमिरो से बात करने का भी मौका मिला। मैंने उन्हें बताया कि खिलाड़ी के तौर पर मैं उनका काफी सम्मान करता हूं।

    उन्होंने 'एक्स' पर आमोरिम के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, फुटबॉल के ज्ञान को उस व्यक्ति के साथ साझा कर रहा हूं जो इस खेल में नए मानक स्थापित कर रहा है। कुलदीप के पोस्ट पर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने लिखा, बहुत बहुत बहुत खराब टीम।' इस पर कलाई के स्पिनर ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, आपकी तरह ही बहुत बहुत अच्छे इंसान।

    यह भी पढ़ें- 11 साल पहले मैनचेस्टर में मिला था गहरा जख्म, 6 भारतीय बल्लेबाजों का नहीं खुला था खाता; क्या इतिहास पलट पाएंगे गिल?

    यह भी पढ़ें- Gautam Gambhir की कोचिंग से खुश नहीं भज्‍जी! हरभजन सिंह ने कर दी बड़े बदलाव की मांग