Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    37 साल की भारतीय स्पिनर ने सभी प्रारूपों से लिया संन्‍यास, पाकिस्तान के खिलाफ किया था डेब्यू

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 09:11 AM (IST)

    Gouher Sultana भारतीय क्रिकेटर गौहर सुल्ताना ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। उन्होंने ODI और T20I क्रिकेट में भारतीय महिला टीम का प्रतिनिधित्व किया। 2008 में डेब्यू करने वाली गौहर ने भारत के लिए 50 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। वह 2009 और 2013 के महिला वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का अहम हिस्सा रहीं।

    Hero Image
    Gouher Sultana ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से लिया संन्यास

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Goucher Sultana: भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्गज लेफ्ट-आर्म स्पिनर गौहर सुल्ताना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है।

    हैदराबाद की गलियों से निकलकर वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े मंच तक का उनका यह सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रहा। 2008 में डेब्यू करने वाली गौहर ने भारत के लिए 50 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। वह 2009 और 2013 के महिला वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का अहम हिस्सा रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gouher Sultana ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से लिया संन्यास

    दरअसल, गौहर ने अपने करियर में उन्होंने भारत के लिए 95 विकेट झटके, जिनमें से 66 विकेट सिर्फ वनडे क्रिकेट में आए। उनका बेस्ट स्पेल 4 विकेट पर 4 रन का रहा, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर के लगभग आखिरी वनडे में किया था।, जबकि मई 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ ODI मैच से इंटरनेशनल डेब्यू किया था।

    गौहर ने संन्यास का एलान करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा-

    "मुस्कुराते हुए क्रिकेट को अलविदा। भारतीय जर्सी को गर्व और जुनून साथ पहनने के सालों बाद अब समय आ गया है कि वह अपने क्रिकेट सफर के सबसे भावुक पल को लिखें। वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास की घोषणा करती हैं। भारत का सर्वोच्च स्तर पर प्रतिनिधित्व करना उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। सभी साथियों, कोच, सिलेक्टर्स और सपोर्ट स्टाफ का धन्यवाद।"

    उन्होंने आगे लिखा कि क्रिकेट हमेशा उनका घर रहेगा। हालांकि एक खिलाड़ी के रूप में मेरे करियर का अंत हो गया है, लेकिन खेल के लिए उनका प्यार पहले से कहीं ज्यादा है। वह क्रिकेट में नए तरीकों से योगदान देने, प्रेरित करने, मार्गदर्शन करने और खेल की सेवा करने के लिए उत्सुक हैं। यह संन्यास नहीं है। यह बस एक सुनहरे अध्याय का अंत है।

    यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: बिना स्‍पॉन्‍सर के ही यूएई जाएगी भारतीय टीम! खिलाड़‍ियों की कमाई पर पड़ेगा असर

    बता दें कि 2014 टी20 वर्ल्ड कप के बाद भले ही गौहर टीम इंडिया से बाहर हो गईं थी, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका सफर चलता रहा। उन्होंने हैदराबाद, रेलवे, पुदुच्चेरी और बंगाल जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया। हाल ही में वह विमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स की जर्सी में नजर आईं।

    यह भी पढ़ें- Hockey India ने Women's Asia Cup 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड का किया एलान, सलीमा टेटे बनीं कप्तान

    View this post on Instagram

    A post shared by Gouher Sultana (@megouhersultana)