Asia Cup 2025: ओपनर्स से लेकर बैकअप विकेटकीपर तक, सिलेक्टर्स के सामने हैं कई चुनौतियां; आसान नहीं होगा भारतीय टीम का सिलेक्शन
9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए मंगलवार को भारतीय टीम का एलान होगा। 19 सितंबर को मुंबई में सिलेक्टर्स की मीटिंग होगी। इसके बाद चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आ सकते हैं। टी20 विश्व कप को देखते हुए इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टीम चुनना सिलेक्टर्स के लिए आसान नहीं रहने वाला है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए मंगलवार को भारतीय टीम का एलान होगा। 19 सितंबर को मुंबई में सिलेक्टर्स की मीटिंग होगी। इसके बाद चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आ सकते हैं।
टी20 विश्व कप को देखते हुए इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का चयन करना सिलेक्टर्स के लिए जरा भी आसान नहीं रहने वाला है। ओपनर्स से लेकर विकेटकीपर और फिनिशन के लिए कई दावेदार हैं। आइए जानते हैं कि चयनकर्ताओं को टीम चुनने में किन कठिनाइयों को सामना करना पड़ सकता है।
ओपनिंग के 4 दावेदार
एशिया कप के लिए ओपनिंग के 4 दावेदार हैं। इनमें संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के अलावा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भी शामिल हैं। गिल और यशस्वी ने इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया। ऐसे देखना होगा कि सिलेक्टर्स किन ओपनर्स पर भरोसा जताते हैं और किसी बैकअप ओपनर चुनते हैं।
3 नंबर पर गिल या तिलक
संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को बतौर ओपनर और यशस्वी को बैकअप ओपनर चुना जाता है तो 3 नंबर पर पेंच फसेगा। यहां तिलक वर्मा और शुभमन गिल के बीच कड़ी टक्कर होगी। खबरों के मानें तो गिल एशिया कप में उपकप्तान हो सकते हैं। 4 नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव का खेलना लगभग तय है।
जितेश या जुरेल, कौन होगा बैकअप विकेटकीपर
टीम के पास संजू सैमसन के रूप में एक विकेटकीपर बल्लेबाज है। ऐसे में बैकअप विकेटकीपर चुनने में सिलेक्टर्स को मशक्कत करनी होगी। इस रेस में 2 नाम सबसे आगे चल रहे हैं। यह नाम जितेश शर्मा और ध्रुव जुरेल हैं।
फिनिशर रिंकू या शिवम
टीम में बतौर फिनिशर रिंकू सिंह या शिवम दुबे जगह बना सकते हैं। रिंकू ने एशिया कप की तैयारी भी शुरू कर दी। हालांकि, उनको जगह मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। पिछले 2 आईपीएल सीजन में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में चयनकर्ता दुबे को मौका दे सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।