टीम इंडिया के लिए बुरे सपने से कम नहीं रहा 8 दिसंबर, एक ही दिन में हार गई 3 मैच; ऑस्ट्रेलिया ने 2 बार चटाई धूल
भारतीय टीम के लिए 8 दिसंबर किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। टीम इंडिया एक दिन में 3 मैच हार गई। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भातीय महिला टीम को हराया। इसके बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से रौंदा। दिन के अंत में अंडर 19 एशिया कप 2024 के फाइनल में बांग्लादेश ने भारत को मात दी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 8 दिसंबर किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। टीम इंडिया ने एक दिन में 3 मैच गंवा दिए। भारतीय युवा टीम से लेकर, महिला टीम और सीनियर मेंस टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।
महिला टीम को मिली हार
दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हराया। इसके बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से रौंदा। दिन के अंत में अंडर 19 एशिया कप 2024 के फाइनल में बांग्लादेश ने भारत को मात दी।
ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिलाओं को हराया
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है।
- इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है।
- आज खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 122 रन से हराया।
- इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज भी अपने नाम की।
- पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से शिकस्त दी थी।
- सीरीज का आखिरी वनडे 11 दिसंबर को खेला जाएगा।
Win for Australia in the 2nd #AUSvIND ODI!
The third & final match of the series to be played on December 11 in Perth.
Scorecard ▶️ https://t.co/gRsQoSo5LR #TeamIndia pic.twitter.com/Q9KDFjbSFH
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 8, 2024
ये भी पढ़ें: AUS W Vs IND W: दो बैटर्स का शतक, ऐनाबेल के 4 विकेट; भारत को रौंदकर ऑस्ट्रेलिया ने ODI सीरीज पर जमाया कब्जा
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दी मात
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के दूसरे टेस्ट का आज तीसरा दिन था। दिन की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 10 विकेट से मात दी। भारत ने पहली पारी में 180 रन बनाए। जवाब में कंगारू टीम ने पहली पारी में 337 स्कोर किया।
दूसरी पारी में रोहित की सेना 175 रन पर सिमट गई। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए 19 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। तीसरे टेस्ट की शुरुआत 14 दिसंबर से होगी।
Australia win the second Test and level the series.#TeamIndia aim to bounce back in the third Test.
Scoreboard ▶️ https://t.co/upjirQCmiV#AUSvIND pic.twitter.com/Tc8IYLwpan
— BCCI (@BCCI) December 8, 2024
फाइनल में हारी युवा टीम
शाम होते-होते भारतीय टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा। अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश ने भारतीय युवा टीम को 59 रन से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 49.1 ओवर में 198 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय अंडर-19 टीम 35.2 ओवर में 139 रन पर ढेर हो गई।
India U19 came close to the target but it's Bangladesh U19 who win the #Final
Scorecard ▶️ https://t.co/L3DyqoSp4E#TeamIndia | #ACC | #ACCMensU19AsiaCup pic.twitter.com/rcqf93J3TX
— BCCI (@BCCI) December 8, 2024
ये भी पढ़ें: IND U19 vs BAN U19 Final: भारत ने गंवाया एशिया कप, बांग्लादेश ने 59 रन से दर्ज की जीत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।