Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया के लिए बुरे सपने से कम नहीं रहा 8 दिसंबर, एक ही दिन में हार गई 3 मैच; ऑस्‍ट्रेलिया ने 2 बार चटाई धूल

    Updated: Sun, 08 Dec 2024 06:02 PM (IST)

    भारतीय टीम के लिए 8 दिसंबर किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। टीम इंडिया एक दिन में 3 मैच हार गई। ऑस्‍ट्रेलिया महिला टीम ने भातीय महिला टीम को हराया। इसके बाद बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से रौंदा। दिन के अंत में अंडर 19 एशिया कप 2024 के फाइनल में बांग्‍लादेश ने भारत को मात दी।

    Hero Image
    ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया। इमेज- बीसीसीआई, एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 8 दिसंबर किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। टीम इंडिया ने एक दिन में 3 मैच गंवा दिए। भारतीय युवा टीम से लेकर, महिला टीम और सीनियर मेंस टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला टीम को मिली हार

    दिन की शुरुआत में ऑस्‍ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हराया। इसके बाद बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से रौंदा। दिन के अंत में अंडर 19 एशिया कप 2024 के फाइनल में बांग्‍लादेश ने भारत को मात दी।

    ऑस्‍ट्रेलिया ने भारतीय महिलाओं को हराया

    • भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्‍ट्रेलिया के दौरे पर है।
    • इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है।
    • आज खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में ऑस्‍ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 122 रन से हराया।
    • इस जीत के साथ ही ऑस्‍ट्रेलिया ने सीरीज भी अपने नाम की।
    • पहले वनडे में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से शिकस्‍त दी थी।
    • सीरीज का आखिरी वनडे 11 दिसंबर को खेला जाएगा।

    ये भी पढ़ें: AUS W Vs IND W: दो बैटर्स का शतक, ऐनाबेल के 4 विकेट; भारत को रौंदकर ऑस्ट्रेलिया ने ODI सीरीज पर जमाया कब्जा

    ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को दी मात

    बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024 के दूसरे टेस्‍ट का आज तीसरा दिन था। दिन की शुरुआत में ही ऑस्‍ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 10 विकेट से मात दी। भारत ने पहली पारी में 180 रन बनाए। जवाब में कंगारू टीम ने पहली पारी में 337 स्‍कोर किया।

    दूसरी पारी में रोहित की सेना 175 रन पर सिमट गई। ऐसे में ऑस्‍ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए 19 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। तीसरे टेस्‍ट की शुरुआत 14 दिसंबर से होगी। 

    फाइनल में हारी युवा टीम

    शाम होते-होते भारतीय टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा। अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में बांग्‍लादेश ने भारतीय युवा टीम को 59 रन से शिकस्‍त दी। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए बांग्‍लादेश ने 49.1 ओवर में 198 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय अंडर-19 टीम 35.2 ओवर में 139 रन पर ढेर हो गई। 

    ये भी पढ़ें: IND U19 vs BAN U19 Final: भारत ने गंवाया एशिया कप, बांग्लादेश ने 59 रन से दर्ज की जीत