Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला वनडे विश्व कप के लिए आज हो सकता है भारतीय टीम का एलान, इस सीरीज के लिए भी होगा सिलेक्‍शन

    By Agency Edited By: Rajat Gupta
    Updated: Tue, 19 Aug 2025 05:00 AM (IST)

    नीतू डेविड की अगुवाई वाली चयन समिति मंगलवार को महिला वनडे विश्व कप और उससे पहले होने वाली आस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि चयन समिति की बैठक मंगलवार दोपहर निर्धारित है। इस बैठक में विश्व कप टीम को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है लेकिन इसकी घोषणा बाद में भी हो सकती है।

    Hero Image
    आज हो सकती है टीम की घोषणा। इमेज- बीसीसीआई

     नई दिल्ली, आइएएनएस: नीतू डेविड की अगुवाई वाली चयन समिति मंगलवार को महिला वनडे विश्व कप और उससे पहले होने वाली आस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर सकती है।

    सूत्रों ने बताया कि चयन समिति की बैठक मंगलवार दोपहर निर्धारित है। इस बैठक में विश्व कप टीम को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है, लेकिन इसकी घोषणा बाद में भी हो सकती है।

    सूत्रों के अनुसार, महिला वनडे विश्व कप टीम की घोषणा को लेकर अधिक जानकारी आधिकारिक पुष्टि और लाजिस्टिक मसलों के हल होने के बाद सामने आएगी। मुंबई में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी है।

    शुरुआती अटकलें थीं कि दोनों टीमों (सीरीज और विश्व कप) को अलग-अलग रखा जा सकता है, ताकि कुछ खिलाड़ियों को विश्व कप के लिए तरोताजा रखा जा सके। लेकिन अब संकेत मिल रहे हैं कि एक ही टीम की घोषणा की जाएगी, जिसमें चयन समिति और टीम प्रबंधन के निर्णय के आधार पर केवल मामूली बदलाव होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- IND W vs ENG W: हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड शतक और क्रांति गौड़ के छह विकेट से भारत जीता, अंग्रेज अपने घर में चारों खाने चित

    यह भी पढ़ें- ICC Women's ODI Rankings: स्‍मृति मंधाना से इंग्लिश कप्‍तान ने छीना 'ताज', हरमनप्रीत कौर ने लगाई लंबी छलांग