Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs IND: 'आजा तेरी याद आई...', इंग्लैंड दौरे पर इन 3 भारतीय खिलाड़ियों की खल रही कमी, अगर टीम में होते तो नहीं होता बुरा हाल!

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 07:13 PM (IST)

    इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंडियन टीम के हाथ में आई बाजी गंवाने के बाद कई सवाल और इनके जवाब का इंतजार क्रिकेट फैंस कर रहे हैं। इसी बीच भारतीय फैंस को तीन खिलाड़ियों की याद बहुत आ रही है। अगर ये खिलाड़ी टीम में होते तो शायद मैच का रिजल्ट कुछ और ही हो सकता था। 

    Hero Image

    इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है। युवा खिलाड़ियों से सजी टीम की कप्तानी नए कप्तान शुभमन गिल के हाथ में हैं। इस सीरीज से भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत हुई है। हालांकि, पहले टेस्ट मैच में टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन टीम के हाथ में आई बाजी गंवाने के बाद कई सवाल और इनके जवाब का इंतजार भारतीय क्रिकेट फैंस कर रहे हैं। इसी बीच सबसे बड़ा सवाल भारतीय क्रिकेट फैंस के मन में उपजा है कि काश! वो तीन खिलाड़ी टीम में होते तो भारत की स्थिति कुछ और ही होती।

    मोहम्मद शमी

    अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कमी भारत को खल रही है। जसप्रीत बुमराह को अपने जोड़ीदार की कमी खल रही है। टीम में शामिल प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज विकेट तो ले रहे, लेकिन रन भी बहुत लुटा रहे हैं। शमी चोटिल हैं, इस वजह से उन्हें स्क्वाड में जगह नहीं मिली।

    शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ 2012 से 2022 तक कुछ 15 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 27 पारियों में कुल 44 विकेट चटकाए। शमी ने 2014 से 2023 तक इंग्लैंड की धरती पर कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 25 पारियों में उनके नाम कुल 42 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 3.50 की रही थी।

    भुवनेश्वर कुमार/ ईशांत शर्मा

    पहले टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड में जिस तरह दिन भर बादल छाए रहे। ऐसी परिस्थिती में भुवनेश्वर कुमार से बेहतर कौन परफॉर्म कर पाता। शमी की गैरमौजूदगी में भारतीय पेस अटैक सेटअप में भुवनेश्वर कुमार की जगह स्क्वॉड में बनती थी? भुवनेश्वर के पास गेंद को हवा में स्विंग करने की महारत हासिल है।

    ईशांत शर्मा भी अगर टीम में होते तो टीम का इतना बुरा हाल नहीं होता। ईशांत शर्मा को इंग्लैंड में गेंदबाजी करना बेहद पसंद है। साल 2014 में ईशांत शर्मा ने एक पारी में 7 विकेट लेकर दौरे को यादगार बनाया था। यही नहीं साल 2018 में कुल 18 विकेट चटकाए। ईशांत ने इंग्लैंड में 14 टेस्ट मैचों में 33.89 की औसत से 46 विकेट लिए हैं।

    विराट कोहली

    इंग्लैंड दौरा शुरू होने से पहले ही कप्तान रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। कोहली ने इंग्लैंड में 33 पारियों में 33.21 की औसत से 1096 रन बनाए हैं। उन्होंने यहां 2 शतक और 5 अर्द्धशतक जड़े हैं। उनके होने से मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाज में अनुभव और मजूबती मिलती।

    डिस्क्लेमर- यह लेखक के अपने विचार हैं। इसका भारतीय टीम के सेलेक्शन कमेटी से कोई लेना-देना नहीं है। यह स्टोरी विचार के आधार पर बनाई गई है। किसी भी प्रकार की भ्रम की स्थिति में पाठक स्वयं विचार करें।