Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs PBKS के बीच IPL 2025 फाइनल मैच ने रचा इतिहास, सबसे ज्‍यादा बार देखा गया; व्‍यूअरशिप जानकर उड़ जाएंगे होश

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 04:36 PM (IST)

    आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच फाइनल मैच इतिहास का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टी20 मैच बन गया। इसने सभी प्लेटफॉर्म पर अविश्वसनीय 31.7 बिलियन मिनट का व्यूइंग टाइम हासिल किया। टीवी पर 169 मिलियन लोगों ने देखा। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 892 मिलियन वीडियो व्यू और पीक समय में 55 मिलियन दर्शकों के साथ नए मानक स्थापित हुए।

    Hero Image
    आईपीएल 2025 फाइनल ने तोड़ा रिकॉर्ड। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2025 final RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 यानी 18वां सीजन सिर्फ क्रिकेट तक ही सीमित नहीं था। यह कई यादगार पलों से भरा सीजन रहा। एक तरफ जहां आरसीबी ने अपना पहला खिताब जीता तो वहीं, दूसरी तरफ रिकॉर्ड तोड़ फैंस ने मैच देखा। आधिकारिक प्रसारक जियोस्टार के अनुसार, इस सीजन में टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कुल 840 बिलियन मिनट से ज्यादा लोगों ने इसे देखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच फाइनल मैच इतिहास का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टी20 मैच बन गया। इसने सभी प्लेटफॉर्म पर अविश्वसनीय 31.7 बिलियन मिनट का व्यूइंग टाइम हासिल किया। टीवी पर 169 मिलियन लोगों ने देखा। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 892 मिलियन वीडियो व्यू और पीक समय में 55 मिलियन दर्शकों के साथ नए मानक स्थापित हुए।

    लाइव कवरेज में टूटा रिकॉर्ड

    पिछले साल की तुलना में JioHotstar ने डिजिटल व्यूइंग में 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस सीजन अधिक से अधिक फैंस ने बड़ी स्क्रीन पर टूर्नामेंट का आनंद लिया। स्टार स्पोर्ट्स ने 456 बिलियन मिनट का लाइव कवरेज दिया, जो टूर्नामेंट के लिए अब तक का सबसे अधिक है।

    स्थगित होने के बाद भी नहीं कम हुआ रोमांच

    बता दें कि भले ही टूर्नामेंट को बीच में कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था लेकिन, उत्साह कम नहीं हुआ। पहले सप्ताहांत में ही 49.5 बिलियन मिनट तक दर्शकों ने इसे देखा, जो आईपीएल के शुरुआती सप्ताहांत के लिए एक नया रिकॉर्ड है। संख्याओं से परे आईपीएल 2025 ने फैंस को ऐसी यादें दीं जो जीवन भर याद रहेंगी।

    विराट कोहली ने आखिरकार ट्रॉफी उठाई। चौदह साल के वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू पर शतक लगाकर दुनिया को चौंका दिया। फैंस को 4K व्यूइंग से लेकर VR और यहां तक ​​कि सांकेतिक भाषा फीड तक में कई तरह के अनुभव मिले।

    आईपीएल के समाप्त होने के बाद क्रिकेट फैंस का ध्यान अब इंग्लैंड पर है, जहां भारत 20 जून से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में बेन स्टोक्स की इंग्लैंड टीम से भिड़ेगा, जिसका सीधा प्रसारण जियोहॉटस्टार पर होगा।

    यह भी पढ़ें- बेंगलुरु भगदड़ मामले में बढ़ सकती हैं विराट कोहली की मुश्किलें, सामाजिक कार्यकर्ता ने दर्ज कराया केस