Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DC vs LSG:Rishabh Pant की 3 बड़ी गलतियां लखनऊ को ले डूबीं, कप्‍तानी पर उठने लगे सवाल

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 04:25 PM (IST)

    लखनऊ सुपरजायंट्स आईपीएल-2025 की शुरुआत जीत के साथ करती हुई दिख रही थी लेकिन फिर आशुतोष शर्मा नाम का तूफान आया है और उससे जीता हुआ मैच छीनकर ले गया। आशुतोष की तूफानी पारी दिल्ली के लिए वरदान साबित हुई और उसे जीत मिली लेकिन लखनऊ को आशुतोष की पारी के अलावा कप्तान पंत के फैसलों से भी निराश हाथ लगी।

    Hero Image
    ऋषभ पंत पहली बार लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेल रहे हैं

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम आईपीएल के 18वें सीजन की विजयी शुरुआत नहीं कर सकी। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली इस टीम को दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मैच में हरा दिया। एक समय तक लखनऊ की जीत तय लग रही थी, लेकिन फिर दिल्ली ने आशुतोष शर्मा के दम पर बाजी पलटी और हैरतअंगेज अंदाज में मैच जीता। लेकिन इसमें कप्तान पंत की तीन बड़ी गलतियों का भी अहम रोल रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंत अगर ये गलतियां नहीं करते तो लखनऊ जीत के साथ शुरुआत करती और दिल्ली को मुंह की खान पड़ती। निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की तूफानी पारियों के दम पर लखनऊ ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 209 रन बनाए। दिल्ली ने 19.3 ओवरों में ये टारगेट हासिल कर लिया।

    पंत की तीन बड़ी गलतियां

    1. आखिरी ओवर में दिल्ली को छह रन चाहिए थे। स्ट्राइक पर थे मोहित शर्मा। गेंदबाजी करने आए थे शाहबाज अहमद। ओवर की दूसरी गेंद पर अहमद ने मोहित को आउट कर ही दिया था। अहमद की गेंद पर मोहित चूक गए और पंत के पास उन्हें स्टम्पिंग करने का चांस था, लेकिन लखनऊ के नबावी कप्तान यहीं चूक गए। ये आखिरी विकेट था और अगर पंत स्टम्प कर देते तो लखनऊ ये मैच तभी जीत गई थी।

    2. लखनऊ ने दिल्ली को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी थी। इसकी वजह रहे थे शार्दुल ठाकुर। ठाकुर ने शुरुआती ओवरों में ही दिल्ली को परेशान कर दिया था और दो विकेट निकाले थे। पहले ओवर में उन्होंने जैक फ्रैसर मैक्गर्क को आउट किया था। वहीं अभिषेक पोरेल को भी उन्होंने अपना शिकार बनाया, लेकिन पंत ने ठाकुर को दो ओवरों के बाद गेंदबाजी ही नहीं दी। ठाकुर को अगर आखिरी ओवरों में गेंदबाजी कराई जाती तो संभव था कि वह विकेट निकाल लेते।

    3. दिल्ली की जीत के हीरो रहे आशुतोष शर्मा जो एक समय 19 गेंदों पर 19 रन बनाकर खेल रहे थे। यहां से उन्होंने एक्सीलेटर पर पैर रखा और तूफानी अंदाज में रन बनाए। लेकिन वह पहले ही पवेलियन लौट गए होते अगर पंत ने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर उनका कैच नहीं छोड़ा होता। अहमद की गेंद पर आशुदोष कट करने गए थे और गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया था, लेकिन पंत ये कैच नहीं पकड़ पाए थे।

    ऐसा रहा मैच

    विशाखापट्टनम में खेले गए इस मैच में बल्लेबाजी की धूम रही। पहले लखनऊ के मार्श और पूरन ने गेंदबाजों की नींद खराब की फिर आशुतोष ने। मार्श ने 36 गेंदों पर छह चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 72 रनों की पारी खेली। पूरन उनसे भी ज्यादा आक्रामक खेले। उन्होंने 30 गेंदों पर छह चौके और सात छक्कों की मदद से 75 रन बनाए।

    आशुतोष ने 31 गेंदों पर पांच चौके और इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन बना दिल्ली को जीत दिलाई। हालांकि, इस जीत में विपराज निगम के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता जिन्होंने 15 गेंदों पर 39 रन बनाए। उन्होंने आशुतोष के साथ मिलकर 22 गेंदों पर 55 रनों की साझेदारी की और इसी साझेदारी के दम पर दिल्ली ने मैच में वापसी की।