DPL में IPL के स्टार खिलाड़ी हुए फेल, प्रियांश आर्य से लेकर दिग्वेज राठी इन खिलाड़ियों ने किया निराश
दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) अब आईपीएल तक पहुंचने का मंच बन गया है। दिग्वेश राठी जैसे आईपीएल स्टार खिलाड़ी DPL में कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं प्रियांश आर्य ने शतक लगाकर वापसी की। अर्पित राणा जैसे युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर आईपीएल 2026 के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। रजनीश 11 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं।

लोकेश शर्मा, जागरण, नई दिल्ली। दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) अब केवल घरेलू क्रिकेट का टूर्नामेंट नहीं रह गया है बल्कि यह कई खिलाड़ियों के लिए विश्व की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) तक पहुंचने का एक अहम मंच बन चुका है।
प्रियांश आर्य जैसे कई युवा सितारों ने यहीं से अपनी पहचान बनाई। हालांकि, इस सीजन में आईपीएल खेलने वाले कई नामचीन आईपीएल सितारे अपनी चमक बिखेरने में नाकाम रहे हैं।
DPL में IPL के स्टार खिलाड़ी हुए फेल
गेंदबाजी में दिग्वेश राठी (लखनऊ सुपर जाएंट्स) अब तक खेले गए 4 मुकाबलों में एक भी विकेट नहीं ले सके हैं। हर्षित राणा (कोलकाता नाइट राइडर्स) ने भले ही 4 मैचों में 5 विकेट चटकाए हों, लेकिन प्रदर्शन में वह धार नजर नहीं आई जो उन्हें विश्व स्तरीय गेंदबाज साबित कर सके। सुयश शर्मा (रायल चैलेजर्स बेंगुलूरू) और ललित यादव (दिल्ली कैपिटल्स) दोनों ने 5-5 मुकाबलों में 6-6 विकेट अपने नाम किए हैं, लेकिन प्रभावशाली प्रदर्शन की कमी साफ झलकती है।
बल्लेबाजी की बात करें तो आयुष बडोनी (लखनऊ सुपर जाएंट्स) 25, 48, 2 और 3 रन जैसी अस्थिर पारियां खेल पाए हैं। हिम्मत सिंह (लखनऊ सुपर जाएंट्स) ने 5 मुकाबलों में 152 रन बनाए हैं। प्रियांश आर्य (पंजाब किंग्स) ने शुरुआती तीन मैचों में निराश किया, लेकिन चौथे मैच में शानदार शतक लगाकर वापसी की।
वह अब तक 182 रन बना चुके हैं, जिसमें 111 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। यश ढुल ने शुरुआती तीन मैचों में नाटआउट रहते हुए अच्छा प्रदर्शन किया और एक तेज शतक भी जड़ा, लेकिन चौथे मुकाबले में खराब शाट खेलकर लौट गए। वहीं, ललित यादव अब तक बल्ले से भी प्रभाव छोड़ने में असफल रहे हैं। नीतीश राणा (राजस्थान रायल्स) भी उत्तर प्रदेश से वापसी के बाद फाम में नहीं हैं और उनके बल्ले से अब तक एक भी अर्धशतक नहीं निकला है।
नए चेहरे चमके, आईपीएल 2026 की दावेदारी मजबूत
इस सीजन में कई युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर आईपीएल 2026 के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। बल्लेबाजी में अर्पित राणा सबसे आगे हैं, जिन्होंने 6 मुकाबलों में 330 रन बनाए हैं। कृष यादव ने 208 रन और आयुष दोसेजा ने 221 रन की शानदार पारियां खेली हैं।
आलराउंडर मयंक यादव बल्ले और गेंद, दोनों से प्रभावित कर रहे हैं। सनत सांगवान और अंकित कुमार ने शुरुआती मैचों में टीम को जीत दिलाई, हालांकि पिछले दो मैचों में वे जल्दी आउट हुए।
गेंदबाजों में रजनीश 11 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं, वहीं 19 वर्षीय उधव मोहन ने 10 विकेट झटके हैं। मनी ग्रेवाल भी अपनी धारदार गेंदबाजी से चर्चा में हैं। इन युवा खिलाड़ियों के पास लीग के शेष मैचों में प्रदर्शन सुधारकर आइपीएल का टिकट पक्का करने का सुनहरा अवसर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।