IRE vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पॉल स्टर्लिंग ने रचा इतिहास, खोल डाली नई रिकॉर्डबुक, आयरलैंड का कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया ये काम
आयरलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज पॉल स्टार्लिंग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। पॉल ने वो काम कर दिया है जो अभी तक उनके देश के किसी भी खिलाड़ी ने नहीं किया है। इसी के साथ उन्होंने नई रिकॉर्ड बुक खोल दी है जिसमें अब उनके देश का हर खिलाड़ी नाम लिखवाना चाहेगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आयरलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में शुमार और कप्तान पॉल स्टार्लिंग ने इतिहास रच दिया है। इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीद के खिलाफ अर्धशतक जमाते हुए वो काम किया है जो अभी तक उनके देश का कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया था। इसी के साथ उन्होंने एक नई रिकॉर्ड बुक खोल दी है जिसमें नाम लिखवाना आयरलैंड के बल्लेबाजों का सपना होगा।
पॉल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डबलिन के कैसल एवेन्यू में शानदार अर्धशतक जमाया। उनके अलावा सलामी बल्लेबाजी एंडी बालबिर्नी ने 138 गेंदों पर 112 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके और चार छ्क्के मारे। हालांकि शतक बनाने के बाद भी एंडी की चर्चा नहीं हो रही है। बात हो रही है तो पॉल की।
पहली बार हुआ ये काम
इस पारी में पॉल ने 64 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के मारे। इस दौरान पॉल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे कर लिए। वह ये मुकाम हासिल करने वाले अपने देश के पहले क्रिकेटर हैं। उनसे पहले किसी भी आयरिश खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 10,000 रन नहीं बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम आठ मैचों में 382 रन हैं। वहीं टी20 में 150 मैचों में 3656 रन हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 168 मैचों में कुल 5979 रन बनाए हैं।
उनके आसपास तक भी उनके देश का कोई बल्लेबाज नहीं है। दूसरे नंबर पर एंडी हैं जिन्होंने 235 पारियों में 6129 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर केविन ओ ब्रायन हैं जिन्होंने 5850 रन हैं।
He's just passed the landmark in Clontarf! 🙌
— Cricket Ireland (@cricketireland) May 21, 2025
Well done Stirlo 👏👏👏
👀 WATCH: TNT Sport 2
📝 SCORECARD: https://t.co/9cwPX120LU#BackingGreen #TokenFi @solar_failte ☘️🏏 pic.twitter.com/ezyR3T78xh
आयरलैंड का मजबूत स्कोर
आयरलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 303 रन बनाए हैं। एंडी और पॉल के अलावा हैरी टेक्टर ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए छह चौकों की मदद से 56 रन बनाए। लॉर्कन टकर ने 18 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।