Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRE vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पॉल स्टर्लिंग ने रचा इतिहास, खोल डाली नई रिकॉर्डबुक, आयरलैंड का कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया ये काम

    Updated: Wed, 21 May 2025 09:00 PM (IST)

    आयरलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज पॉल स्टार्लिंग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। पॉल ने वो काम कर दिया है जो अभी तक उनके देश के किसी भी खिलाड़ी ने नहीं किया है। इसी के साथ उन्होंने नई रिकॉर्ड बुक खोल दी है जिसमें अब उनके देश का हर खिलाड़ी नाम लिखवाना चाहेगा।

    Hero Image
    आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टार्लिंग ने रचा इतिहास

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आयरलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में शुमार और कप्तान पॉल स्टार्लिंग ने इतिहास रच दिया है। इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीद के खिलाफ अर्धशतक जमाते हुए वो काम किया है जो अभी तक उनके देश का कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया था। इसी के साथ उन्होंने एक नई रिकॉर्ड बुक खोल दी है जिसमें नाम लिखवाना आयरलैंड के बल्लेबाजों का सपना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डबलिन के कैसल एवेन्यू में शानदार अर्धशतक जमाया। उनके अलावा सलामी बल्लेबाजी एंडी बालबिर्नी ने 138 गेंदों पर 112 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके और चार छ्क्के मारे। हालांकि शतक बनाने के बाद भी एंडी की चर्चा नहीं हो रही है। बात हो रही है तो पॉल की।

    पहली बार हुआ ये काम

    इस पारी में पॉल ने 64 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के मारे। इस दौरान पॉल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे कर लिए। वह ये मुकाम हासिल करने वाले अपने देश के पहले क्रिकेटर हैं। उनसे पहले किसी भी आयरिश खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 10,000 रन नहीं बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम आठ मैचों में 382 रन हैं। वहीं टी20 में 150 मैचों में 3656 रन हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 168 मैचों में कुल 5979 रन बनाए हैं।

    उनके आसपास तक भी उनके देश का कोई बल्लेबाज नहीं है। दूसरे नंबर पर एंडी हैं जिन्होंने 235 पारियों में 6129 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर केविन ओ ब्रायन हैं जिन्होंने 5850 रन हैं।

    आयरलैंड का मजबूत स्कोर

    आयरलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 303 रन बनाए हैं। एंडी और पॉल के अलावा हैरी टेक्टर ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए छह चौकों की मदद से 56 रन बनाए। लॉर्कन टकर ने 18 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली।