आयरलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20I टीम का किया एलान, नए खिलाड़ियों को मिला मौका
आयरलैंड ने जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी घरेलू सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है जिसमें वनडे और टी20 टीम शामिल है। पॉल स्टर्लिंग दोनों टीमों के कप्तान होंगे। मार्क एडेयर चोट के चलते वनडे टीम से बाहर हो गए हैं। टीम में नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आयरलैंड ने जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी घरेलू वनडे और टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। पॉल स्टर्लिंग दोनों टीमों की अगुआई करेंगे, जबकि कई नए खिलाड़ियों को पहली बार टीम में शामिल किया गया है, जिसमें वनडे में कैड कारमाइकल और टॉम मेयस और टी20 में लियाम मैकार्थी शामिल हैं।
वनडे टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज मार्क एडेयर चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे, हालांकि उनके टी20 सीरीज में वापसी करने की उम्मीद है। वनडे टीम में पॉल स्टर्लिंग को कप्तान बनाया गया है। साथ ही एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैम्फर, कैड कारमाइकल, जॉर्ज डॉकरेल, मैथ्यू हम्फ्रीज, जोश लिटिल, टॉम मेयस, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, लियाम मैकार्थी, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर और क्रेग यंग को शामिल किया गया है।
टी20I टीम
टी20आई टीम में कप्तान पॉल स्टर्लिंग, मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, मैथ्यू हम्फ्रीज, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, लियाम मैकार्थी, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर, बेन व्हाइट और क्रेग यंग शामिल हैं।
ऐसा है कार्यक्रम
वेस्टइंडीज ने अपने यूरोपीय दौरे के लिए पहले ही अपनी टीमों की घोषणा कर दी है, जिसमें आयरलैंड और इंग्लैंड दोनों के खिलाफ सीरीज शामिल हैं। सीरीज का कार्यक्रम 21, 23 और 25 मई को क्लोंटार्फ में तीन वनडे मैचों के साथ शुरू होगा। टी20I सीरीज ब्रेडी में 12, 14 और 15 जून को खेली जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।