'विराट कोहली आईपीएल खेलेंगे और रोहित शर्मा...', रो-को के वनडे भविष्य पर इस दिग्गज ने उठाए सवाल, गंभीर और अगरकर को भी लपेटा
भारतीय क्रिकेट में इस समय रोहित शर्मा और विराट कोहली का भविष्य चर्चा का विषय बना हुआ है। ये दोनों वनडे वर्ल्ड कप-2025 में खेलेंगे या नहीं इस बात पर चर्चा हो रही है। इसे लेकर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने बताया है कि कोहली और रोहित के सामने सबसे बड़ी चुनौती क्या है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट में इस समय इस बात की जोर-शोर से चर्चा है कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया गया है कि इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलीफ होने वाली वनडे सीरीज के बाद दोनों का करियर खत्म है। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने इन दोनों के भविष्य को लेकर कुछ आंकलन किया है और बताया है कि आगे क्या स्थिति बन सकती है।
रोहित और विराट दोनों ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया था। वहीं इसी साल मई में दोनों ने टेस्ट को भी अलविदा कह दिया। अब दोनों सिर्फ वनडे खेलेंगे। देखा जाए तो वनडे ज्यादा होने नहीं हैं और ऐसे में दोनों ही खिलाड़ियों के लिए अपनी फिटनेस के साथ-साथ मैच प्रैक्टिस करने की चुनौती है। यही बात पठान ने हाईलाइट की है।
सामन है बड़ी चुनौती
पठान ने कहा है कि दोनों के लिए सबसे बड़ी चुनौती लगातार क्रिकेट खेलना है। पठान ने रेवस्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, "कोहली और रोहित के लिए इकलौती चुनौती लगातार क्रिकेट खेलने की होगी। नहीं तो ये दोनों शानदार खिलाड़ी हैं। इन दोनों का फोकस इस समय सिर्फ क्रिकेट खेलना होगा और इसमें सबसे बड़ी चुनौती लगातार क्रिकेट खेलते हुए फिट रहना होगी।"
पठान ने कहा, "विराट सिर्फ आईपीएल खेलेंगे और जब फर्स्ट क्लास क्रिकेट होगी तो वो खेलेंगे वो भी सिर्फ मैच प्रैक्टिस के लिए कुछ साबित करने के लिए नहीं। लगातार खेलना आसान नहीं रहने वाला है। टी20 आगे बढ़ रहा है और वनडे पिछड़ता जा रहा है। अगर ये दोनों लगातार खेलते हैं तो 2027 का वर्ल्ड कप चुनौती नहीं होगा। दुर्भाग्यवश इन दोनों पर दबाव होगा।"
गंभीर और अगरकर हैं क्लियर
पठान ने कहा कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर ने इस मामले में साफ बात की होगी। पठान ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के बाद कोहली और रोहित के खेलन की बात है तो मुझे लगता है कि कम्यूनिकेशन स्पष्ट है। अगरकर और गंभीर को जानते हुए, मुझे लगता है कि उन्होंने अपनी बात साफ तौर पर रख दी होगी। जैसा मैंने कहा गेम टाइम इन दोनों के लिए चुनौती होगा। अगर आप 2027 की बात करते हैं ये चुनौती रहेगी क्योंकि यह दोनों भारत के लिए लगातार नहीं खेल रहे हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।