Asia Cup के लिए Team India Selection से पहले बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ इंजर्ड; टेंशन में भारतीय खेमा!
Ishan Kishan Injured News युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन चोट के कारण दलीप ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। उन्हें ईस्ट जोन की टीम का कप्तान बनाया गया था लेकिन ई-बाइक से गिरने के कारण उनके हाथ में चोट आई है। उनकी जगह आशीर्वाद स्वैन को टीम में शामिल किया गया है और अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान बनाया गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होना है, जिसका फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट यूएई के दो शहर अबूधाबी और दुबई में होना है। इसके लिए टीम इंडिया का एलान आज होना है, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा हैं। युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन चोटिल हो गए हैं।
23 साल के ईशान किशन काफी लंबे समय से नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं और उनके एशिया कप टीम में मौका मिलने की कोई खास संभावना नही थी, लेकिन उनकी चोट ने उनकी घरेलू टीम को बड़ा झटका दिया, क्योंकि ईस्ट जोन की टीम का उन्हें कप्तान बनाया गया था। ईशान दलीप ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं और उनके रिप्लेसमेंट का एलान भी हो गया है।
Ishan Kishan हुए इंजर्ड, दलीप ट्रॉफी से हुए बाहर
दरअसल, 23 साल के ईशान किशन (Ishan Kishan) को लेकर ये जानकारी सामने आई कि वह ई-बाइक से गिर गए थे, जिसके बाद उनके हाथ में चोट आई और टांके लगाने पड़े। उनकी चोट गंभीर तो नहीं है, लेकिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी है। मौजूदा समय वह बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। उम्मीद है कि वह अगले महीने तक फिट हो सकते हैं।
बता दें कि दलीप ट्र्रॉफी का आगाज 28 अगस्त से बेंगलुरु में होना है, लेकिन इस टूर्नामेंट से ईशान किशन बाहर हो गए हैं, जिससे उनकी टीम ईस्ट जोन को झटका लगा है। ईस्ट जोन ने की ओर से कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन चोट की वजह से वह टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
उनकी जगह ओडिशा के 20 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज आशीर्वाद स्वैन को ईस्ट जोन टीम में शामिल किया गया है। बंगाल के 29 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन, जो पहले उपकप्तान थे, को अब कप्तान बनाया गया है। ईस्ट जोन की टीम के लिए असम के युवा ऑलराउंडर रियान पराग को उपकप्तान बनाया गया है
कब खेला था ईशान ने आखिरी मैच?
आखिरी बार ईशान किशन ने जुलाई के महीने में खेला था ईशान किशन ने अपना आखिरी मैच 29 जून से 2 जुलाई 2025 तक नॉटिंघमशायर के लिए समरसेट के खिलाफ टॉन्टन में खेला था, जिसमें उन्होंने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाए थे।
ईशान ने भारत के लिए 14 मार्च 2021 को अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया था और अब तक 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Team India Asia Cup Sqaud: इन 15 खिलाड़ियों के साथ एशिया कप जीतने उतरेगा भारत, जानिए कैसी होगी टीम इंडिया
ईस्ट जोन की टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रियान पराग (उपकप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), आशीर्वाद स्वाइन (विकेटकीपर), उत्कर्ष सिंह, मनीशी, सूरज सिंधु जायसवाल, मुकेश कुमार, मुख्तार हुसैन और मोहम्मद शमी
यह भी पढ़ें- एक नहीं, कल होगा तीन टीम इंडिया का एलान, BCCI हेडक्वार्टर में जमकर होगी माथापच्ची
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।