T20 World Cup 2026: पहली बार विश्व कप खेलने जा रही इस टीम ने की स्क्वॉड की घोषणा, दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर को दी जगह
इटली ने आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। इटली पहली बार विश्व कप खेलने के लिए तैयार है। टीम 9 फरवरी को ...और पढ़ें

20 टीमों के बीच होगा विश्व कप।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इटली ने आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। इटली पहली बार विश्व कप खेलने के लिए तैयार है। टीम 9 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला टी20 विश्व कप मैच खेलेगी। इसके बाद उनका अगला मैच 12 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ होगा। वेन मैडसन टी20 विश्व कप में इटली टीम की कप्तानी करेंगे।
ऐसे विश्व कप में बनाई जगह
टीम में ऑलराउंडर जेजे स्मट्स हैं, जो पहले इंटरनेशनल स्तर पर दक्षिण अफ्रीका के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप यूरोप क्वालीफायर 2025 में ऐतिहासिक प्रदर्शन के दम पर इटली ने टूर्नामेंट में जगह बनाई। इटली ने स्कॉटलैंड और ग्वेर्नसे के खिलाफ जीत हासिल करते हुए उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया और नीदरलैंड के साथ विश्वकप के लिए क्वालीफाई किया।
कोचिंग स्टाफ इस प्रकार है
इटली की कोचिंग टीम का नेतृत्व मुख्य कोच के रूप में जॉन डेविसन करेंगे। सहायक कोच केविन ओ'ब्रायन और डगलस ब्राउन होंगे, जबकि पीटर डि वेनुटो मैनेजर की भूमिका निभाएंगे। पहली बार टूर्नामेंट में भाग ले रही इटली की टीम को ग्रुप सी में दो बार की विजेता इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और नेपाल के साथ रखा गया है।
विश्व कप के लिए इटली टीम
वेन मैडसेन, मार्कस कैंपोपियानो (विकेटकीपर), जियान पिएरो मीडे, जैन अली, अली हसन, क्रिस्चन जॉर्ज, हैरी मैनेंटी, एंथोनी मोस्का, जस्टिन मोस्का, सैयद नकवी, बेंजामिन मैनेंटी, जसप्रीत सिंह, जे जे स्मट्स, ग्रांट स्टीवर्ट, थॉमस ड्रेका।
यह भी पढ़ें- भारत के पूर्व क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी, इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा T20 World Cup 2026 का फाइनल
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2026: भारत से बाहर होंगे बांग्लादेश के मुकाबले? BCCI सचिव ने तोड़ी चुप्पी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।