Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anderson Tendulkar Trophy: तेंदुलकर के साथ नाम देखकर कैसा लगता? एंडरसन ने शेयर की दिल की बात

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 05:22 PM (IST)

    इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेंस एंडरसन ने स्वीकार किया कि सचिन तेंदुलकर के साथ ट्रॉफी पर अपना नाम देखकर वह अजीब महसूस करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया के महानतम क्रिकेटरों में से एक के साथ अपना नाम होना बहुत बड़ा सम्मान है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी का नाम एंडरसन-तेंदुलकर ट्राफी रखा है।

    Hero Image
    सीरीज से पहले बदला गया ट्रॉफी का नाम। इमेज- बीसीसीआई

     लंदन, पीटीआई: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेंस एंडरसन ने स्वीकार किया कि सचिन तेंदुलकर के साथ ट्रॉफी पर अपना नाम देखकर वह अजीब महसूस करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया के महानतम क्रिकेटरों में से एक के साथ अपना नाम होना बहुत बड़ा सम्मान है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी का नाम एंडरसन-तेंदुलकर ट्राफी रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले इसका नाम पटौदी ट्रॉफी था जो भारत के पूर्व कप्तान इफ्तिखार अली खान पटौदी और उनके बेटे मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर था। एंडरसन ने स्काय स्पोटर्स से कहा कि यह जरूरी नहीं कि आपके नाम पर ट्रॉफी का होना कितना बड़ा है, बल्कि यह भी महत्वपूर्ण है कि आपके नाम के साथ सचिन तेंदुलकर का नाम है, जो मेरे लिए अब तक के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं।

    उन्होंने कहा कि मैं ट्रॉफी पर अपने साथ उनका नाम देखता हूं तो बड़ा अजीब लगता है। मैं उनका काफी सम्मान करता हूं। मैने बचपन से उन्हें देखा है और उनके विरुद्ध खेला है। वह इतने महान क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने पूरे देश की उम्मीदों का बोझ अपने पूरे करियर में उठाया है। उनके साथ इस तरह का कुछ साझा करना बहुत बड़ा सम्मान है। तेंदुलकर ने 200 और एंडरसन ने 188 टेस्ट खेले हैं। पिछले साल क्रिकेट को संन्यास कहने वाले एंडरसन ने 704 विकेट लिए हैं।

    यह भी पढ़ें- 2011 World Cup में युवराज सिंह की जगह पक्‍की नहीं थी, भारत के पूर्व हेड कोच ने किया चौंकाने वाला खुलासा

    यह भी पढ़ें- विराट, सचिन धोनी तो छोड़िए मेसी और रोनाल्डो के पास भी नहीं है इस खिलाड़ी से ज्यादा पैसा, जानें कौन है ये बहुत ही अमीर खिलाड़ी