Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jasprit Bumrah चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं? रोहित शर्मा ने अभी से कर दिया साफ

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 08:43 PM (IST)

    जसप्रीत बुमराह चोट के कारण इंग्‍लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। बुमराह बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी टेस्‍ट में चोटिल हो गए थे। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्‍या भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलेंगे? इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की चोट पर खुलकर बात की है।

    Hero Image
    इंग्‍लैंड सीरीज नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्‍टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण इंग्‍लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। बुमराह बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी टेस्‍ट में चोटिल हो गए थे।

    इस सिडनी टेस्‍ट में बुमराह कप्‍तानी भी कर रहे थे। अब सवाल उठ रहा है कि क्‍या भारतीय तेज गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे? इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने बुमराह की चोट पर बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍कैन के रिजल्‍ट का इंतजार

    रोहित ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "टीम मैनेजमेंट और सिलेक्‍टर्स उनके स्कैन के रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद ही वे उनकी उपलब्धता के बारे में कुछ पता चलेगा। हम उसके स्कैन के बारे में कुछ अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। यह अगले कुछ दिनों में होने वाला था। एक बार जब हमें वह स्कैन मिल जाएगा, तो हम आपको अधिक स्पष्टता बता पाएंगे।"

    शमी की वापसी पर भी बात की

    मोहम्‍मद शमी को लेकर रोहित शर्मा ने कहा, "उन्होंने एक या डेढ़ साल से क्रिकेट नहीं खेला है। इसलिए खिलाड़ी को इतनी जल्दी जज न करें। वह पिछले 10-12 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने टीम के लिए प्रदर्शन किया है। आप देख सकते हैं कि उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 में कैसी गेंदबाजी की है।"

    शमी को लेकर रोहित ने कहा, "यह आपके साथ-साथ हमारे लिए भी उतना ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि हम वही देखते हैं जो हाल ही में हुआ है, लेकिन हम यह नहीं देखते कि किसी व्यक्ति ने लंबे समय तक क्या किया है। हमारी याददाश्त कमजोर है। उन्होंने पिछले कुछ सालों में क्या किया है, इसके बारे में हम ज्यादा नहीं सोचते। हम केवल वही देखते हैं जो हाल ही में हुआ है। पिछली सीरीज में क्या हुआ था।"

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ये कैसा सवाल है? Rohit Sharma से फॉर्म को लेकर सवाल करना पत्रकार को पड़ा भारी, कप्‍तान ने बोलती कर दी बंद

    वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, यशस्वी जायसवाल, वरुण चक्रवर्ती, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर।

    वनडे सीरीज का शेड्यूल

    • पहला वनडे: 6 फरवरी- विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर
    • दूसरा वनडे: 9 फरवरी- बाराबती स्टेडियम, कटक
    • तीसरा वनडे: 12 फरवरी- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG: सीरीज की शुरुआत से पहले BCCI ने जसप्रीत बुमराह को लेकर किया बड़ा फैसला, टीम इंडिया की बढ़ गई चिंता

    comedy show banner
    comedy show banner