'जसप्रीत बुमराह को फिजियो की बात सुननी चाहिए', वर्कलोड मैनेजमेंट पर पूर्व सेलेक्टर ने दी खास सलाह
इंग्लैंड दौरे पर 3 टेस्ट मैच खेलने के चलते भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की काफी आलोचना हुई। हालांकि कुछ क्रिकेटर बुमराह के बचाव में उतरे। अब इस फेहरिस्त में एक नाम और जुड़ गया है। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की आलोचना के बीच उनके वर्कलोड मैनेजमेंट का बचाव करते हुए कहा है कि गेंदबाजों को अपने फिजियो की बात माननी चाहिए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे पर 3 टेस्ट मैच खेलने के चलते भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की लगातार आलोचना हो रही है। ऐसे में कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर बुमराह का बचाव भी कर चुके हैं। अब इस फेहरिस्त में एक नाम और जुड़ गया है।
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की आलोचना के बीच उनके वर्कलोड मैनेजमेंट का बचाव करते हुए कहा है कि गेंदबाजों को अपने फिजियो की बात माननी चाहिए।
बुमराह ने खेले थे 3 टेस्ट
बुमराह ने सीरीज का पहला, तीसरा और चौथा टेस्ट खेला था। सीरीज का आखिरी मुकाबला द ओवल मैदान पर खेला गया था। आखिरी टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम 1-2 से पीछे चल रही थी। हालांकि, इसके बाद भी बुमराह आखिरी टेस्ट नहीं खेले थे। बुमराह ने जिन 3 टेस्ट को खेला, भारत उनमें से कोई मुकाबला नहीं जीता था।
डॉक्टर की बात सुननी चाहिए
चेतन शर्मा ने पीटीआई से बातचीत में कहा, "अगर मेडिकल टीम सलाह देती है, अगर डॉक्टर मुझसे कहता है कि मुझे एंटीबायोटिक्स लेनी हैं, तो मुझे उन्हें लेना होगा। अगर हमारे फिजियो किसी खिलाड़ी को वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए कह रहे हैं तो मुझे लगता है कि हमें उनकी बात सुननी चाहिए क्योंकि वे बेहतर निर्णायक हैं।" शर्मा ने एशिया कप 2025 में भारत के अच्छे प्रदर्शन का भी समर्थन किया और इंग्लैंड में भारतीय टीम के प्रदर्शन की तारीफ की।
हम एशिया कप जरूर जीतेंगे
भारत के पूर्व सेलेक्टर चेतन शर्मा ने कहा, "मुझे पता है कि जो भी चुना जाएगा, वह देश के लिए सर्वश्रेष्ठ होगा। जिस तरह का क्रिकेट हम अभी खेल रहे हैं, मुझे भारत के इंग्लैंड में खेलने पर वाकई गर्व है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम एशिया कप जरूर जीतेंगे, क्योंकि उसके तुरंत बाद हम टी20 विश्वकप 2026 खेलेंगे।"
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। टूर्नामेंट के पहले मै में अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच टक्कर होगी। वहीं, भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को दुबई में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ करेगा। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम का अगला मुकाबला 14 सितंबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।