कप्तानी में और निखरे शुभमन गिल, केन विलियमसन ने जमकर की तारीफ
Shubman Gill Kane Williamson न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन का कहना है कि इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल ने कप्तानी के दबाव को सहजता से अपनाया है और उनका खेल इसमें और निखरा है। शुभमन ने बल्ले से आलोचकों को करारा जवाब दिया है। केन विलियमसन द हंड्रेड लीग में पहली बार लंदन स्पिरिट टीम की कप्तानी करेंगे।

नितिन नागर, जागरण नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन का कहना है कि इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल ने कप्तानी के दबाव को सहजता से अपनाया है और उनका खेल इसमें और निखरा है। शुभमन ने बल्ले से आलोचकों को करारा जवाब दिया है। केन विलियमसन 'द हंड्रेड' लीग में पहली बार लंदन स्पिरिट टीम की कप्तानी करेंगे और उनका कहना है कि यह प्रारूप टी-20 से अलग है और इसको लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।
लंदन स्पिरिट का पहला मुकाबला मंगलवार को ओवल इंविसिबल से होगा, जिसका प्रसारण रात 11 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। केन विलियमसन ने 'दैनिक जागरण' से विशेष बातचीत में कहा, शुभमन विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और उन्होंने इस सीरीज में यह कर दिखाया है। उन्हें बिना किसी दबाव के खेलते अच्छा लगा। वह पहले से ही सुपरस्टार हैं और आने वाले वर्षों में कई उपलब्धियां हासिल करेंगे।
विलियमसन से जब पूछा गया कि टीम में विराट की जगह नंबर चार पर आप शुभमन को कैसे देखते हैं तो उन्होंने कहा कि विराट की जगह भरना आसान नहीं है, लेकिन शुभमन ने अपना अलग अंदाज व आत्मविश्वास दिखाया है। वह अपनी क्षमता पर भरोसा रखते हैं और खुद का रास्ता बनाते हैं। विलियमसन ने साई सुदर्शन की भी प्रशंसा की और कहा कि साई को मैंने आइपीएल में खेलते हुए देखा है। वह शानदार खिलाड़ी हैं और हर प्रारूप में खुद को ढाल लेते हैं।
ओवल इंविंसिबल के विरुद्ध मैच को लेकर विलियमसन ने कहा, द हंड्रेड का प्रारूप टी-20 से थोड़ा अलग है, इसलिए मुझे टूर्नामेंट में उतरने से पहले अपनी योजना में कुछ बदलाव करने पड़े हैं। यहां टीमों को 100-100 गेंद खेलने को मिलती हैं, इसलिए खेल काफी तेज होता है। मैं पहली बार इस प्रारूप में खेलूंगा और साथ ही लंदन स्पिरिट की कप्तानी करूंगा। इसे लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। सभी टीमें काफी मजबूत है और मुझे आशा है कि टूर्नामेंट काफी चुनौतीपूर्ण होगा।
आईपीएल फ्रेंचाइजियों का निवेश करना बड़ा कदम
द हंड्रेड में पहली बार चार आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने टीमों में हिस्सेदारी खरीदी हैं। इनमें सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस शामिल है। इस पर विलियमसन ने कहा, यह अच्छा कदम है और निवेश आना लीग के लिए अच्छा है। आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग मानी जाती है और उनकी फ्रेंचाइजियों का अनुभव द हंड्रेड को काफी आगे ले जाएगा।
मैं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुका है, उसकी कप्तानी कर चुका हूं। ये एक सकारात्मक कदम है। केवल द हंड्रेड ही नहीं, बल्कि आइपीएल फ्रेंचाइजियां अन्य लीग जैसे एसए20, एमएलसी में भी निवेश कर रही हैं, जो क्रिकेट के लिए अच्छा है। विलियमसन से जब पूछा गया कि अगर द हंड्रेड में भारतीय खिलाड़ी भी खेलते हैं तो क्या इससे इस लीग की लोकप्रियता में इजाफा होगा तो उन्होंने कहा, बिल्कुल। अगर भारतीय खिलाड़ी इसमें खेलते हैं तो यह भी एक बड़ी लीग बन सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।