Bengaluru Stampede: कर्नाटक सरकार ने RCB को माना जिम्मेदार, विराट कोहली का भी लिया नाम; रिपोर्ट में खोली पोल
कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के लिए आरसीबी को जिम्मेदार ठहराया है। हाल ही में एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलिस को 3 जून को सिर्फ विक्ट्री परेड के बारे में बताया था लेकिन औपचारिक अनुमति नहीं मांगी गई थी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के लिए आरसीबी को जिम्मेदार ठहराया है। हाल ही में एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में क्रिकेटर विराट कोहली के एक वीडियो का भी जिक्र किया गया है। हाईकोर्ट को सौंपी गई रिपोर्ट में अधिकारियों ने कहा कि आरसीबी, डीएनए नेटवर्क और कर्नाटक क्रिकेट संघ ने पुलिस की बिना अनुमति के समारोह आयोजित किया था।
याद हो कि 3 जून को आरसीबी ने अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती। 4 जून को जीत के बाद बेंगलुरू में हुए जश्न में मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलिस को 3 जून को सिर्फ विक्ट्री परेड के बारे में बताया था, लेकिन औपचारिक अनुमति नहीं मांगी गई थी।
कोहली का वीडियो संदेश भी किया था शेयर
रिपोर्ट के अनुसार, कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन ने भीड़ प्रबंधन संबंधी जानकारी के अभाव और कम समय की सूचना का हवाला देते हुए अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था। इनकार के बावजूद आरसीबी ने 4 जून को सुबह सोशल मीडिया पर विधान सौधा से चिन्नास्वामी स्टेडियम तक विक्ट्री परेड की घोषणा की। सुबह 8:55 बजे एक और पोस्ट की गई जिसमें आरसीबी ने विराट कोहली का वीडियो संदेश पोस्ट किया।
फैंस हुए कन्फ्यूज्ड
इसके बाद दोपहर 3:14 बजे, एक पोस्ट और की गई, जिसमें परेड का समय शाम 5 बजे से 6 बजे तक का बताया गया। इसमें बताया गया कि स्टेडियम के अंदर जश्न मनाया जाएगा। जिसके लिए टिकट निर्धारित की गई है। जिनके पास टिकट होगा उन्हें ही स्टेडियम में एंट्री दी जाने की बाद कही गई।
रिपोर्ट में कहा गया कि तब तक देर हो गई थी। लोग स्टेडियम के बाहर भारी संख्या में पहुंच गए थे। दर्शकों के बीच कन्फ्यूजन होने से स्थिति बिगड़ गई और भगदड़ मच गई। बता दें कि यह रिपोर्ट 8 जुलाई को सार्वजनिक की गई। इसके लिए 12 जून को कोर्ट ने आदेश दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।