AUS vs WI Test: केविन सिंक्लेयर ने स्लिप पर पकड़ा बवाल कैच, कंगारू बल्लेबाज ताकता रह गया मुंह
वेस्टइंडीज की पहली पारी के 311 रनों के जवाब में चाय काल तक ऑस्ट्रेलिया ने 24 के स्कोर पर अपने चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। इससे ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी लड़खड़ा गई। लेबुशेन के रूप में ऑस्ट्रेलिया की पारी का दूसरा विकेट गिरा। स्मिथ मात्र 6 रन बनाकर आउट हुए। अल्जारी जोसेफ ने चार कंगारू बल्लेबाजों का शिकार किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है। दूसरे दिन कैरेबियाई खिलाड़ी केविन सिंक्लेयर ने मार्नस लाबुशेन का शानदार कैच लपका। आउट होने से पहले लाबुशेन ने मात्र 3 रन की पारी खेली।
वेस्टइंडीज की पहली पारी के 311 रनों के जवाब में चाय काल तक ऑस्ट्रेलिया ने 24 के स्कोर पर अपने चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। इससे ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी लड़खड़ा गई। लेबुशेन के रूप में ऑस्ट्रेलिया की पारी का दूसरा विकेट गिरा। स्मिथ मात्र 6 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, टेविस हेड बिना खाता खोले लौट गए थे। दूसरे केविन सिंक्लेयर द्वारा पकड़ा कैच चर्चा का विषय रहा।
अल्जारी जोसेफ ने भेजा पवेलियन
अल्जारी जोसेफ के दूसरे ओवर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन धोखा खा गए। अल्जारी ने शॉर्ट लेंथ गेंद की, इस पर लाबुशेन ने अपना बल्ला बाहर निकल कर शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद ने बाहरी किनारा लिया और चौथी स्लिप के दाईं ओर उड़ गई। सिंक्लेयर ने अपनी दाहिनी ओर छलांग लगाई और एक शानदार कैच लपका।यह भी पढ़ें- IND vs ENG: गेंद के बाद हैदराबाद में Jadeja का बल्ले से टॉप क्लास शो, पूर्व इंग्लिश कप्तान भी हुए फैन; बताया दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर
First ball for Travis Head! 😬
Kemar Roach will be on a hat-trick in 40 minutes time! #AUSvWI pic.twitter.com/cGsQuOOh53
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 26, 2024