Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs UAE: यूएई के खिलाफ Kuldeep Yadav ने दिखाया ट्रेलर, पाकिस्तान के गेंदबाज का तोड़ दिया रिकॉर्ड

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 11:26 PM (IST)

    एशिया कप में भारत ने दमदार आगाज किया है। यूएई को 93 गेंद और 9 विकेट शेष रहते पटखनी दी। मैच में कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 2.1 ओवर में महज 7 रन देकर चार विकेट चटकाए। इसकी बदौलत पाकिस्तान के शादाब खान का एक रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।

    Hero Image
    Kuldeep Yadav ने चार विकेट लेकर तोड़ा शादाब खान का रिकॉर्ड। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप टी20 में भारत ने तूफानी आगाज किया है। यूएई के खिलाफ टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव छा गए। उन्होंने अपनी कलाई के जादू से यूएई के बल्लेबाजों को जमकर नांच-नचाया। साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ से पहले ही पाक गेंदबाज का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच में सूर्यकुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने यूएई की टीम को महज 57 रन पर समटे दिया। कुलदीप यादव ने 2.1 ओवर में 7 रन देकर चार विकेट चटकाए। शिवम दुबे ने 2 ओवर में चार रन देकर तीन विकेट चटकाए। कुलदीप ने घातक गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के शादाब खान को पीछे छोड़ दिया।

    शादाब खान का तोड़ा रिकॉर्ड

    दरअसल, शादाब खान ने एशिया कप टी20 2022 में 8 रन देकर चार विकेट चटकाए थे। अब कुलदीप उनसे आगे निकल गए हैं। कुलदीप ने एक रन कम देते हुए चार विकेट चटकाए। हालांकि, पहले स्थान पर भुवनेश्वर कुमार काबिज हैं। उन्होंने साल 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ 4 रन देकर पांच विकेट चटकाए हैं।

    एशिया कप टी20I में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शनः-

    • 5/4 भुवनेश्वर कुमार बनाम अफगानिस्तान दुबई 2022
    • 4/7 कुलदीप यादव बनाम यूएई दुबई 2025
    • 4/8 शादाब खान बनाम एचके शारजाह 2022
    • 4/17 मोहम्मद नबी बनाम एचके मीरपुर 2016

    27 गेंद में भारत ने जीता मुकाबला

    भारत ने न सिर्फ बड़े अंतर से मैच जीता है। बल्कि अपने इरादे भी स्पष्ट कर दिए हैं कि वह इस टूर्नामेंट में किस तरह का क्रिकेट खेलने जा रहा हैं। 93 गेंद शेष रहते हुए भारत ने यह मैच अपने नाम कर लिया। पहले गेंदबाजी करते हुए महज 57 रनों पर UAE को रोका और फिर अभिषेक ने आते ही हल्ला बोल दिया।

    गिल करेंगे ओपनिंग

    गिल ने भी पूरी तरह से साथ दिया। भारत को जीत हासिल करने के लिए मात्र 27 गेंद का सामना करना पड़ा। एक और चीज यह स्पष्ट हो गई कि अभिषेक और गिल ही भारत के लिए पारी की शुरुआत करेंगे, लेकिन सैमसन विकेटकीपर के लिए भारत की पहली पसंद बने हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs UAE: सूर्यकुमार यादव ने मैच जीतने के बाद पाकिस्तान को धमकाया, पिच को लेकर ये क्या कह दिया?

    यह भी पढ़ें- IND vs UAE: आउट होकर पवेलियन लौट रहा था बल्लेबाज, तभी सूर्यकुमार यादव ने दिखाया बड़ा दिल