Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंपायर Kumar Dharmasena भी इंग्‍लैंड के साथ! गेंदबाज को इशारा करते हुए कैमरे में कैद, Video हो गया वायरल

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 09:04 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड के 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला द ओवल मैदान में खेला जा रहा है। इंग्‍लैंड के कप्‍तान ओली पोप ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। भारत की पहली पारी के दौरान अंपायर इंग्‍लैंड की मदद करते नजर आए। अंपायर कुमार धर्मसेना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैंस इससे खासे नाराज हैं।

    Hero Image
    लोगों के निशाने पर आए धर्मसेना। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और इंग्‍लैंड के 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला द ओवल मैदान में खेला जा रहा है। इंग्‍लैंड के कप्‍तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज करने का फैसला लिया। ऐसे में भारतीय टीम पहले बल्‍लेबाजी करने मैदान पर उतरी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की पहली पारी के दौरान अंपायर इंग्‍लैंड की मदद करते नजर आए। अंपायर कुमार धर्मसेना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वे इंग्लैंड के गेंदबाज को अंदरूनी किनारे का इशारा करते नजर आ रहे हैं।

    13वें ओवर की घटना

    मामला भारत की पारी के 13वें ओवर का है। जोश टंग ने साई सुदर्शन को एक तेज इनस्विंग यॉर्कर फेंकी। गेंद तेजी से नीचे झुकी और सुदर्शन के पैड पर लगी जिससे वह जमीन पर गिर पड़े। इंग्लैंड के खेमे ने LBW की अपील कर दी।

    हालांकि, अंपायर कुमार धर्मसेना ने तुरंत अपना सिर हिलाया और अपनी उंगलियों से इशारा करते हुए नजर आए, जिससे ऐसा लग रहा था कि गेंद अंदरूनी किनारे से लगी है। बाद में रिप्ले ने पुष्टि साफ नजर आया कि गेंद बल्‍ले के अंदरूनी किनारे पर लगी थी। ऐसे में उन्‍हें LBW आउट नहीं दिया गया।

    इंग्‍लैंड को मिली मदद

    कहा जा रहा है कि अंपायर ने इशारा किया ऐसे में इंग्‍लैंड टीम ने DRS नहीं लिया। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि अंपायर भी इंग्‍लैंड के साथ हैं। अगर अंपायर इशारा नहीं करते तो इंग्‍लैंड टीम DRS लेती और उनका एक डिसीजन रिव्‍यू सिस्‍टम खराब भी होता। अब इस DRS को वह आगे इस्‍तेमाल कर सकते हैं। फैंस ने अंपायर पर पक्षपात का आरोप भी लगाया।

    पहले दिन हुई बारिश

    लंदन में बारिश के चलते पहल‍े दिन का खेला प्रभावित रहा। मुकाबला देरी से शुरू हुआ और फिर बीच में भी कई बार रोकना पड़ा। भारत की शुरुआत खराब रही और यशस्‍वी जायसवाल 2 रन ही बना सके। इसके बाद केएल राहुल नजरें जमाने के बाद क्रिस वोक्‍स का शिकार बने।

    राहुल ने 40 गेंदों पर 14 रन की पारी खेली। कप्‍तान शुभमन गिल अपनी गलती के कारण रन आउट हुए। उन्‍होंने 4 चौकों की बदौलत 21 रन बनाए। बारिश के चलते मुकाबले को बीच-बीच में रोकना पड़ा। दूसरा सेशन तो 6 ओवर का ही हुआ।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 4th Test: खराब शुरुआत के बाद क्रीज पर डटे गिल और राहुल, भारत के नाम रहे आखिरी 2 सेशन