Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LEGEN Z T10 League: खिलाड़ियों को तराशने के लिए टेनिस बाल क्रिकेट है बहुत अहम- वेंकटेश प्रसाद

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 08:21 PM (IST)

    पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और लेजेंजजी टी10 लीग (LEGEN-Z T10 League) के चेयरमैन वेंकटेश प्रसाद ने टेनिस बॉल क्रिकेट की अहम भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि ...और पढ़ें

    Hero Image
    2 जून को हुआ था भव्‍य शुभारंभ।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और लेजेंजजी टी10 लीग (LEGEN-Z T10 League) के चेयरमैन वेंकटेश प्रसाद ने टेनिस बॉल क्रिकेट की अहम भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि यह प्रारूप भविष्य के सितारों को तराशने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। भारत की सबसे बड़ी टेनिस बॉल क्रिकेट लीग लेजेंजजी टी10 का शुभारंभ 2 जून को एक भव्य समारोह के साथ हुआ, जिसमें लीग और टेनिस बॉल क्रिकेट को लेकर वेंकटेश प्रसाद ने बताया कि कैसे दुनिया के कई शीर्ष खिलाड़ियों ने अपने शुरुआती दिनों में टेनिस बॉल क्रिकेट खेलकर अपनी तकनीक निखारी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेंकटेश प्रसाद ने एक बयान में कहा कि, "टेनिस बॉल क्रिकेट खिलाड़ियों को तराशने में बड़ी भूमिका निभाता है। दुनिया के कई टॉप खिलाड़ियों ने इसी प्रारूप में कट, पुल जैसे शॉट्स और तेज रिफ्लेक्स जैसी स्किल्स सीखी हैं, बल्कि मैं खुद भी टेनिस बॉल क्रिकेट खेलकर बड़ा हुआ हूं, और मुझे पता है कि ज़मीन स्तर पर कितना जबरदस्त टैलेंट छुपा हुआ है। लेजेंजजी टी10 लीग का मकसद ही है उस प्रतिभा को मंच पर लाना और मौका देना है।"

    इस लीग का नारा 'गली से टीवी तक' सरल लेकिन सशक्त है, जिसका मकसद ही देश के गली-मोहल्लों के क्रिकेटरों को पहचान दिलाना है।

    लीग के फाउंडर और सीईओ चिरंजीव दुबे ने कहा कि, "यह लीग भारत के युवाओं और जुनूनी क्रिकेटरों के लिए एक बहुत बड़ा अवसर है। हम इस सपने को साकार होते देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।"

    दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स के बेटे ने भी लेजेंजजी टी10 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। गिब्स ने कहा कि, "कम उम्र में टेनिस बॉल क्रिकेट खेलने से खिलाड़ी में अनुकूलन की क्षमता और रिफ्लेक्स दोनों तेज होते हैं। यह एक रोमांचक कॉन्सेप्ट है और मैं इसके विकास को देखने के लिए उत्सुक हूं।"