Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZIM vs NZ 2nd Test: बैन के बाद Brendan Taylor की हुई वापसी, तोड़ा जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 03:08 PM (IST)

    ZIM vs NZ 2nd Test न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम इन दिनों जिम्‍बाब्‍वे के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट का आज पहला दिन है। जिम्‍बाब्‍वे ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम में ब्रेंडन टेलर की वापसी हुई है।

    Hero Image
    4 साल बाद टेस्‍ट में हुई वापसी। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम इन दिनों जिम्‍बाब्‍वे के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट का आज पहला दिन है। जिम्‍बाब्‍वे ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम में ब्रेंडन टेलर की वापसी हुई है। जिम्बाब्वे के बल्लेबाज और पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर ने गुरुवार को चार साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सफल वापसी की। इससे पहले 2021 में वह बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट खेलते नजर आए थे। टेलर ने 2004 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट डेब्‍यू किया था।

    न्‍यूजीलैंड के खिलाफ ब्रेंडन टेलर अपने करियर का 35वां टेस्‍ट खेल रहे हैं। टेलर ने 21वीं सदी में डेब्‍यू करने वाले सभी क्रिकेटरों में सबसे लंबे टेस्ट करियर के मामले में इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ दिया। 1989 के बाद से केवल भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर का टेलर से अधिक लंबा टेस्ट करियर रहा। सचिन ने ने 24 साल और 1 दिन में 200 टेस्ट मैच खेले हैं।

    सबसे लंबा टेस्ट करियर

    • विल्फ्रेड रोड्स: इंग्लैंड, 1 जून, 1899 से 12 अप्रैल, 1930- 30 साल 315 दिन
    • ब्रायन क्लोज: इंग्लैंड, 23 जुलाई, 1949 से 13 जुलाई, 1976- 26 साल 356 दिन
    • फ्रैंक वूल: इंग्लैंड, 9 अगस्त, 1909 से 22 अगस्त, 1934- 25 साल 13 दिन
    • जॉर्ज हेडली: वेस्टइंडीज, 11 जनवरी, 1930से 21 जनवरी, 1954- 24 साल 10 दिन
    • सचिन तेंदुलकर: भारत, 15 नवंबर, 1989से 16 नवंबर, 2013- 24 साल 1 दिन
    • जॉन ट्रेकोस: दक्षिण अफ्रीका/जिम्बाब्वे, 5 फरवरी, 1970 से 17 मार्च, 1993- 23 साल 40 दिन
    • जैक हॉब्स: इंग्लैंड, 1 जनवरी, 1908 से 22 अगस्त, 1930- 22 साल 233 दिन
    • जॉर्ज गन: इंग्लैंड, 13 दिसंबर, 1907 से 12 अप्रैल, 1930- 22 साल 120 दिन
    • सिड ग्रेगरी: ऑस्ट्रेलिया, 21 जुलाई, 1890 से 22 अगस्त, 1912- 22 साल 32 दिन
    • फ्रेडी ब्राउन: इंग्लैंड, 29 जुलाई, 1931 से 30 जून, 1953- 21 साल 336 दिन
    • डेव नर्स: दक्षिण अफ्रीका, 11 अक्टूबर, 1902 से 19 अगस्त, 1924- 21 साल 313 दिन
    • ब्रेंडन टेलर: जिम्बाब्वे, 6 मई, 2004 से 7 अगस्त, 2025- 21 साल 93 दिन
    • जेम्स एंडरसन: इंग्लैंड, 22 मई, 2003 से 12 जुलाई, 2024- 21 साल 51 दिन
    • शिवनारायण चंद्रपॉल: वेस्टइंडीज, 17 मार्च, 1994 से 3 मई, 2015- 21 साल 47 दिन

    न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

    विल यंग, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), मिचेल सेंटनर (कप्तान), जकारी फाउलकेस, मैट हेनरी, मैथ्यू फिशर, जैकब डफी।

    जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन

    ब्रायन बेनेट, ब्रेंडन टेलर, निक वेल्च, सीन विलियम्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), सिकंदर रजा, तफदज्‍वा त्सिगा (विकेटकीपर), विंसेंट मसेकेसा, ब्लेसिंग मुजराबानी, तनाका चिवांगा, ट्रेवर ग्वांडू।