Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉर्ड्स टेस्‍ट में हार के बाद उठी Virat Kohli की वापसी की मांग! पूर्व क्रिकेटर ने सॉलिड वजह भी बताई

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 06:46 PM (IST)

    पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और 1983 विश्व कप के हीरो मदन लाल ने विराट कोहली से अपने संन्यास पर फिर से विचार करने और टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने की अपील की है। हाल ही में विराट ने एक इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट के जरिए टेस्‍ट से संन्‍यास लिया था। कोहली टेस्‍ट में 10000 रन बनाने के बेहद करीब थे। मदन लाल का मानना है कि विराट में अभी भी बहुत क्षमता है।

    Hero Image
    टेस्‍ट से संन्‍यास ले चुके विराट कोहली। इमेज- विराट एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्‍लैंड के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। 3 टेस्‍ट हो चुके हैं और भारतीय टीम 1 मैच ही जीत सकी है। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्‍ट में भारतीय टीम को 22 रन के करीबी अंतर से हार मिली। इस हार के बाद विराट कोहली की वापसी की मांग तेज हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संन्‍यास पर विचार करना चाहिए

    पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और 1983 विश्व कप के हीरो मदन लाल ने विराट कोहली से अपने संन्यास पर फिर से विचार करने और टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने की अपील की है। हाल ही में विराट ने एक इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट के जरिए टेस्‍ट से संन्‍यास लिया था। कोहली टेस्‍ट में 10,000 रन बनाने के बेहद करीब थे। मदन लाल का मानना है कि विराट में अभी भी बहुत क्षमता है।

    वह संन्यास के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करें

    क्रिकेटप्रेडिक्टा में मदन लाल ने कहा, "विराट कोहली का भारतीय क्रिकेट के प्रति जुनून बेजोड़ था। मेरी इच्छा है कि वह संन्यास के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करें। वापसी में कोई बुराई नहीं है। अगर इस सीरीज में नहीं तो उन्हें अगली सीरीज में वापसी करनी चाहिए।" उन्होंने आगे कहा, "उनकी ऊर्जा, अनुभव और प्रभाव अमूल्य हैं। ये गुण युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं और टीम को दबाव में स्थिर रहने में मदद करते हैं।"

    विराट के टेस्‍ट करियर पर एक नजर

    विराट कोहली ने जून 2011 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने अपने करियर में 123 टेस्‍ट मैच खेले। इस दौरान 210 पारियों में उन्‍होंने 46.85 की औसत और 55.57 की स्‍ट्राइक रेट से 9230 रन बनाए। टेस्‍ट में विराट कोहली ने 31 अर्धशतक के साथ ही 30 शतक भी लगाए हैं। विराट कोहली का टेस्‍ट में बेस्‍ट स्‍कोर नाबाद 254 रन है।

    टेस्‍ट के अलावा विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट को भी अलविदा कह चुके हैं। वह अब सिर्फ टेस्‍ट में खेलते हुए नजर आते हैं। 

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'ये तो कोहली का चेला है', शुभमन गिल का गुस्सा देख विराट की आई याद, फैंस ने शेयर कर दी तस्वीरें

    यह भी पढ़ें- Rohit Sharma और Virat Kohli की कमी सभी को महसूस होती है, BCCI ने दोनों के वनडे करियर पर दिया बड़ा अपडेट