TNPL: आर अश्विन पर लगा बॉल टेंपरिंग का आरोप निकला झूठा! 4 दिन बाद शिकायत ली गई वापस
पैंथर्स ने ड्रैगन्स पर 14 जून को सलेम में तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) मैच के दौरान केमिकल युक्त तौलिये का उपयोग करके गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। अब तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने बुधवार को कहा कि सीकेम मदुरै पैंथर्स ने आर अश्विन के खिलाफ लगाए गए बॉल टेंपरिंग के आरोपों को वापस ले लिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने बुधवार को कहा कि सीकेम मदुरै पैंथर्स ने आर अश्विन की अगुआई वाली डिंडीगुल ड्रैगन्स के खिलाफ लगाए गए बॉल टेंपरिंग के आरोपों को वापस ले लिया है। पैंथर्स ने ड्रैगन्स पर 14 जून को सलेम में तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) मैच के दौरान 'केमिकल युक्त' तौलिये का उपयोग करके गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था।
टीएनपीएल के सीईओ प्रसन्ना कन्नन ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, उचित विचार-विमर्श के बाद, एसएमपी के प्रबंधन और कोचिंग स्टाफ ने खेल के व्यापक हित और टूर्नामेंट के सुचारू संचालन को देखते हुए शिकायत वापस लेने का फैसला किया है।
'बदनाम करना नहीं था मकसद'
उन्होंने आगे कहा, फ्रेंचाइजी ने आगे स्पष्ट किया है कि शिकायत के पीछे का उद्देश्य डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान आर. अश्विन, डिंडीगुल ड्रैगन्स टीम, मैच अधिकारियों, टीएनपीएल या टीएनसीए को बदनाम करना नहीं था।
कन्नन ने कहा कि चूंकि पैंथर्स ने अपनी शिकायत वापस लेने का फैसला किया है। इसलिए इस मामले पर आगे कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, इस वापसी के मद्देनजर, मामला बंद माना जाता है और आगे कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
नहीं मिले छेड़छाड़ के सबूत
कन्नन ने कहा कि टीएनसीए की एक आंतरिक समिति ने इस सप्ताह की शुरुआत में पैंथर्स द्वारा दर्ज की गई शिकायत की गहन समीक्षा की, लेकिन कोई विशेष सबूत नहीं मिला। हालांकि, उन्होंने फ्रेंचाइजी से सबूत की मांग की है ताकि इस मामले की गहन जांच हो सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।