Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prithvi Shaw ने टीम इंडिया में वापसी के लिए कसी कमर! चीफ सेलेक्‍टर ने दिया बड़ा अपडेट; तारीफ भी की

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 01:27 PM (IST)

    युवा बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। उन्‍होंने 4 साल से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में दमदार शुरुआत के बाद शॉ को अगला सचिन तेंदुलकर कहा जाने लगा था। हालांकि खराब फिटनेस और प्रैक्टिस की कमी के कारण शॉ के प्रदर्शन में गिरावट देखी गई। आईपीएल 2025 में भी वह अनसोल्‍ड रहे।

    Hero Image
    फिटनेस पर काम कर रहे शॉ। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पृथ्‍वी शॉ लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। उन्‍होंने 4 साल से कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में शानदार शुरुआत के बाद शॉ को अगला सचिन तेंदुलकर कहा जाने लगा था। हालांकि, खराब फिटनेस और अभ्‍यास की कमी के कारण शॉ के प्रदर्शन में गिरावट देखी गई। आईपीएल 2025 में भी वह अनसोल्‍ड रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले ही मैच में लगाया शतक

    पृथ्‍वी शॉ ने कुछ समय पहले ही मुंबई टीम का साथ छोड़कर महराष्‍ट्र का दामन थाम लिया। बुची बाबू टूर्नामेंट 2025 में वह शानदार बल्‍लेबाजी कर रहे हैं। पहले ही मैच में शॉ ने सेंचुरी लगा दी थी। ऐसे में महाराष्ट्र के चीफ सिलेक्टर अक्षय दारेकर ने शॉ की जमकर तारीफ की है। अक्षय ने कहा कि पृथ्‍वी अब सही ट्रैक पर हैं। उन्हें कभी भी शॉ की बल्‍लेबाजी पर डाउट नहीं था। वह इस समय अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं।

    सही ट्रैक पर हैं पृथ्‍वी

    मिड-डे से बातचीत में अक्षय दारेकर ने कहा, "पृथ्वी सही ट्रैक पर हैं। उनकी बैटिंग में कभी कोई समस्या नहीं थी। वह फोकस्ड हैं और अपनी बल्लेबाजी से कमाल दिखाने के लिए उत्सुक हैं। वह अपनी फिटनेस को लेकर भी पूरी तरह कमिटेड हैं और डेली अभ्यास कर रहे हैं।" दारेकर ने कहा कि युवा भारतीय बल्‍लेबाज बड़े रन बनाने के लिए बेताब हैं। उन्‍होंने बुची बाबू ट्रॉफी 2025 के चार मुकाबलों में 1 सेंचुरी और 1 फिफ्टी लगाई है।

    क्लास साफ नजर आई

    अक्षय दारेकर ने कहा, "हम जानते हैं कि वह हमेशा आक्रामक खेलना और विरोधी टीम पर हावी रहा पसंद करते हैं। उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के लिए अपने पहले दो मैचों में इसी शैली में बल्‍लेबाजी की। दोनों पारियों में उनकी क्लास साफ नजर आई। वह बड़े रन बनाने के लिए बेताब हैं। उनका टारगेट महाराष्ट्र को रणजी नॉकआउट में पहुंचाना है। वह जितना बेहतर प्रदर्शन करेंगे, वह उनके और टीम के लिए अच्‍छा होगा। उसे एहसास है कि यह सीजन उसके लिए बेहद अहम होगा। वह इसका पूरा फायदा उठाना चाहता है।"

    पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है। टेस्‍ट की 9 पारियों में उन्‍होंने 42.37 की औसत और 86.04 की स्‍ट्राइक रेट से 339 रन बनाए हैं। वहीं वनडे की 6 पारियों में उनके नाम 189 रन है। इकलौते टी20 इंटरनेशनल में शॉ का खाता तक नहीं खुला था।

    यह भी पढ़ें- Prithvi Shaw एक बार फिर पुराने रंग में लौटे, महाराष्ट्र के लिए दूसरी फिफ्टी ठोककर की मजबूत वापसी

    यह भी पढ़ें- Prithvi Shaw किसे कर रहे हैं डेट? Ganesh Chaturthi के मौके पर साथ में स्पॉट हुई ये 'लेडी'; फोटो तेजी से VIRAL