Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli, AB de Villiers का आया फोन तो युवक के घर पहुंची पुलिस, अपने साथ ले गई एक खास चीज

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 05:41 PM (IST)

    आरसीबी के कप्‍तान रजत पाटीदार की एक गलती की वजह से रातों रात एक युवक स्‍टार बन गया। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मनीष बिसी ने एक सिम खरीदी थी। यह नंबर पहले रजत पाटीदार का था जो रिचार्ज नहीं होने के कारण बंद हो गया। इसके बाद मनीष के पास विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों के फोन आने लगे।

    Hero Image
    कोहली, एबी के आने लगे थे फोन।

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्‍तान रजत पाटीदार की एक गलती की वजह से रातों रात एक युवक स्‍टार बन गया। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मडागांव गांव निवासी मनीष बिसी ने एक सिम खरीदी थी।

    यह नंबर पहले रजत पाटीदार का था जो रिचार्ज नहीं होने के कारण बंद हो गया। इसके बाद मनीष के पास विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों के फोन आने लगे। मनीष और उनके दोस्त खेमराज ने जब व्हाट्सएप इंस्टॉल किया तो उसकी डीपी में भी रजत पाटीदार थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 जुलाई को खरीदी थी सिम

    किसान गजेंद्र बिसी के बेटे मनीष ने 28 जून को गांव से करीब 8 किलोमीटर दूर देवभोग की एक मोबाइल दुकान से एक नया जियो सिम खरीदा। इसके बाद उन्‍हें कोहली, डिविलियर्स और यश दयाल का कॉल आया। उन्‍हें लगा कि कोई उनके साथ मजाक कर रहा है। 15 जुलाई को खुद रजत पाटीदार ने अपने पुराने नंबर पर फोन करके कहा, "भाई, मेरा सिम कार्ड लौटा दो।"

    मनीष और खेमराज को तब भी लगा कि यह एक शरारत है। पाटीदार ने सख्‍त लहजे में उनसे यह बात कही और पुलिस को भेजने की बात भी कह दी। कुछ मिनट बाद पुलिस की एक टीम पहुंची, जिससे यह मानने की सारी अटकलें खत्म हो गईं कि यह कोई शरारत थी।

    पुलिस ने बताई सच्‍चाई

    गरियाबंद की पुलिस उपाधीक्षक नेहा सिन्हा ने बताया कि टेलीकॉम पॉलिसी के अनुसार 90 दिन एक्टिविटी रहने के बाद सिम को डीएक्टिवेट कर दिया गया था और एक नए ग्राहक को दे दिया गया था। मनीष को यह सिम मिली।

    उन्होंने कहा, "मनीष को दरअसल उन क्रिकेटरों के फोन आ रहे थे जो रजत पाटीदार के संपर्क में थे। पाटीदार ने मध्य प्रदेश साइबर सेल को सूचित किया कि उसका नंबर किसी और को दे दिया गया है और उसने उसे वापस दिलाने का अनुरोध किया।" उपाधीक्षक ने बताया कि मध्य प्रदेश साइबर सेल ने गरियाबंद पुलिस से संपर्क किया, जिन्होंने मनीष और उसके परिवार से बात की और उनकी सहमति से हाल ही में सिम पाटीदार को वापस कर दिया गया।

    किसी की गलती नहीं थी

    सिन्हा ने कहा, "इसमें किसी की कोई कानूनी समस्या या गलती नहीं थी। यह बस मानक दूरसंचार प्रक्रियाओं का नतीजा था।" कोहली के फैंन खेमराज ने कहा, "मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं एक दिन विराट कोहली से बात करूंगा और वह भी हमारे गांव से। जब एबी डिविलियर्स ने फोन किया तो उन्होंने अंग्रेजी में बात की। हमें एक शब्द भी समझ नहीं आया, लेकिन हम बहुत खुश थे।"

    खेमराज ने कहा, "जब मनीष को फोन आते थे तो वह फोन मुझे दे देते थे। फोन करने वाले जिन्होंने खुद को विराट कोहली और यश दयाल बताया, हमसे पूछते थे कि हम पाटीदार का नंबर क्यों इस्तेमाल कर रहे हैं। हमने उन्हें बताया कि हमने नया सिम खरीदा है और यह हमारा नंबर है।"

    मनीष के भाई देशबंधु बिसी ने बताया कि गांव वाले बेहद खुश हैं क्योंकि यहां अधिकतर लोग आरसीबी के फैन हैं और कोहली और डिविलियर्स जैसे दिग्गजों से बात करना किसी सपने जैसा लगता है। देशबंधु ने कहा, "भले ही यह सब किसी गड़बड़ी की वजह से हुआ हो, लेकिन ये बातचीत पूरी तरह से किस्मत से हुई। लोग उन्हें देखने का सपना देखते हैं हमें उनसे बात करने का मौका मिला।"

    यह भी पढ़ें- रोहित-विराट को कब तक खेलना चाहिए वनडे क्रिकेट? सौरव गांगुली दे दिया सटीक जवाब

    यह भी पढ़ें- Virat Kohli और Rohit Sharma का ODI करियर खत्म? BCCI ने चुप्पी तोड़ते हुए बताई पर्दे के पीछे की कहानी