Marnus Labuschagne को टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद, ओपनिंग करने के लिए पूरी तरह तैयार
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को उम्मीद है कि वह एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में वापसी करने में सफल रहेंगे और वह इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाली इस महत्वपूर्ण सीरीज में पारी का आगाज करने के लिए भी तैयार हैं। लाबुशेन को 2019 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज में हाल ही में हुई सीरीज की शुरुआत में टेस्ट टीम से बाहर किया गया था।

मेलबर्न, पीटीआई: शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को उम्मीद है कि वह एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में वापसी करने में सफल रहेंगे और वह इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाली इस महत्वपूर्ण सीरीज में पारी का आगाज करने के लिए भी तैयार हैं। लाबुशेन को 2019 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज में हाल ही में हुई सीरीज की शुरुआत में टेस्ट टीम से बाहर किया गया था। पिछले दो वर्षों में उनका औसत 27.82 था। इस बीच वह केवल एक शतक लगा पाए। हालांकि उन्होंने टीम से बाहर किए जाने के बाद कड़ा अभ्यास किया।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, लाबुशेन ने टीम से बाहर किए जाने के बाद अपने पहले साक्षात्कार में न्यूज कार्प से कहा कि इससे (टीम से बाहर किए जाने से) मुझे आत्मचिंतन का अवसर मिला और मीडिया का दबाव भी नहीं रहा, जो कहता था कि मार्नस को बाहर करना होगा। मैं मुझ पर संदेह करने वालों को गलत साबित करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
लाबुशेन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जून में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में खेला था, जहां उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए 17 और 22 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम का प्रदर्शन हाल में अच्छा नहीं रहा और लाबुशेन का कहना है कि अगर पारी की शुरुआत करने का मतलब आस्ट्रेलिया के लिए फिर से खेलना है तो वह यह भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।