6,6,6,2,2,6...Donovan Ferreira ने आखिरी ओवर में जमकर की कुटाई, एक सिक्स पर अटक गई फैंस की नजरें; VIDEO वायरल
MLC में टेक्सास सुपर किंग्स ने वॉशिंगटन फ्रीडम को 43 रन से हराया। बारिश के कारण मैच 5-5 ओवर का हुआ। टेक्सास सुपर किंग्स के डोनोवन फरेरा ने 9 गेंदों में 37 रन बनाए जिसमें आखिरी ओवर में 4 छक्के शामिल थे। उनके एक 106 मीटर लंबे छक्के ने खूब सुर्खियां बटोरीं। इस जीत के साथ टेक्सस सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की धरती पर मौजूदा समय में मेजर लीग क्रिकेट का रोमांच देखने को मिल रहा है। हर रोज नए मैच के साथ कई शानदार प्लेयर्स की बैटिंग और रिकॉर्ड्स देखने को मिल रहे हैं।
2 जुलाई को भी एक मुकाबला देखने को मिला, जिसमें खराब मौसम की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स की अमेरिकी टीम टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) ने अमेरिका के क्लब वॉशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) को 43 रन से मात दी।
ये मुकाबला सिर्फ 5-5 ओवर का ही खेला गया, लेकिन इस मैच में 21 साल के डोनोवन फरेरा (Donovan Ferreira) ने आखिरी ओवर में बल्ले से तहलका मचा दिया।
Donovan Ferreira का रोंगटे खड़े कर देने वाला छक्का
दरअसल, टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) की टीम ने वॉशिंगटन फ्रीडम (Washington Sundar) के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच में 43 रन से जीत हासिल की। इस मैच में मिली जीत के साथ ही टेक्सास सुपर किंग्स की टीम प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर पहुंची।
बारिश की वजह से मैच 5-5 ओवरका खेला गया, जिसमें पहले बैटिंग करते हुए टेक्सस सुपर किंग्स ने 2 विकेट पर 87 रन बनाए। इसके जवाब में वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम 44 रन ही बना सकी और उन्हें मैच में हार का सामना करना पड़ा।
टेक्सास सुपर किंग्स की टीम के लिए डोनोवन फरेरा ने 9 गेंद पर 37 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने आखिरी ओवर (पांचवें) में 4 छक्के लगाए और दो बार 2-2 रन लिए। इस दौरान एक छ्क्का ऐसा भी रहा, जब उन्होंने गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: आखिरी गेंद और 6 रन... Hetmyer की आंधी में उड़ा Pooran का शतक, MLC के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर हुआ चेज
उनका सिक्स, जो कि 106 मीटर लंबा रहा, उसे देखकर उनकी टीम के खिलाड़ियों का तक मुंह खुला का खुला रह गया। सोशल मीडिया पर उनके इस सिक्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनका शॉट देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Faf Du Plessis जैसा कोई नहीं! 40 की उम्र में रचा इतिहास; MLC में बने ये कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज
What an incredible hit by Donovan Ferreira! That was almost sent out of the stadium! ☄️ pic.twitter.com/zwu98Ah5dJ
— Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) July 3, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।