Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MLC 2025 Qualifier 1: बारिश की भेंट चढ़ा पहला क्वालीफायर, मैक्सवेल या फाफ, फाइनल में किसकी टीम की हुई एंट्री?

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 10:44 AM (IST)

    MLC 2025 मेजर लीग क्रिकेट 2025 का पहला क्वालीफायर वाशिंगटन फ्रीडम और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच बारिश के कारण रद्द हो गया। टॉस जीतकर वाशिंगटन ने गेंदबाजी का फैसला किया था लेकिन बारिश के चलते मैच रद्द करना पड़ा। वाशिंगटन फ्रीडम ने फाइनल में जगह बना ली है जबकि टेक्सास सुपर किंग्स चैलेंजर मुकाबले में खेलेगी। एलिमिनेटर मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न का सामना एमआई न्यूयॉर्क से होगा।

    Hero Image
    MLC 2025 Qualifier-1: एमएलसी का पहला क्वालीफायर हुआ रद्द

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। MLC 2025 Qualifier-1: मेजर लीग क्रिकेट 2025 का पहला क्वालीफायर वॉशिंगटन फ्रीडम बनाम टेक्सास सुपर किंग्स के बीच 8 जुलाई को खेला जाना था, लेकिन इस मैच में बारिश ने खलल डाला और फिर इस मुकाबले को रद्द करने का ही फैसला लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश से इस मैच का टॉस भी हो गया था, जिसमें वॉशिंगटन फ्रीडन की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन डलास का मौसम बेईमान हुआ और लगातार बारिश होने के बाद इस मैच को रद्द करने का ही फैसला लिया गया। ऐसे में किस टीम ने फाइनल का टिकट कटाया, आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए।

    MLC 2025 Qualifier-1: एमएलसी का पहला क्वालीफायर हुआ रद्द

    दरअसल, मेजर लीग क्रिकेट 2025 (MLC 2025) का पहला क्वालीफायर मैच वॉशिंगटन फ्रीडम और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच खेला जाना था। यह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हुआ। मैच रद्द होने के बाद वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम ने MLC 2025 के फाइनल में जगह बना ली हैं।

    वहीं, टेक्सास सुपर किंग्स की टीम के बीच चैलेंजर मुकाबला खेला जाना है। ये मैच 11 जुलाई को खेला जाएगा।

    एलिमिनेटर मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न का सामना एमआई न्यूयॉर्क से होना है। इस मैच में जीतने वाली टीम का सामना 11 जुलाई को टेक्सास सुपर किंग्स से होना है। चैलेंजर मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी, वह 13 जुलाई को एमएलसी के फाइनल में वॉशिंगटन फ्रीडम से भिड़ेगी।

    यह भी पढ़ें: 6,6,6,2,2,6...Donovan Ferreira ने आखिरी ओवर में जमकर की कुटाई, एक सिक्‍स पर अटक गई फैंस की नजरें; VIDEO वायरल

    MLC 2025 Points Table: देखें ताजा प्वाइंट्स टेबल

    टीम मैच जीत हार प्वाइंट्स नेट रन रेट
    1. वॉशिंगटन फ्रीडम (Q) 10 8 2 16

    +0.954

    2. टेक्सास सुपर किंग्स (Q) 10 7 3 14 +1.603
    3. सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न (Q) 10 7 3 14 +1.330
    4. एमआई न्यूयॉर्क (Q) 10 3 7 6 -0.518
    5. सिएटिल ओर्कास (E) 10 3 7 6 -1.842
    6. लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (E) 10  2 8 4 -1.320

    यह भी पढ़ें: Faf Du Plessis जैसा कोई नहीं! 40 की उम्र में रचा इतिहास; MLC में बने ये कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज