MLC T20: ट्रेंट बोल्ट और कायरान पोलार्ड की बचकानी गलती ने डुबो दी टीम की नैया, जमकर उड़ रहा मजाक, देखें Video
एमआई न्यू यॉर्क के दो बल्लेबाजों- कायरन पोलार्ड और ट्रेंट बोल्ट ने टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ ऐसी गलतियां कर दीं जिससे टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद इन दोनों ही खिलाड़ियों का जमकर मजाक भी इस समय उड़ाया जा रहा है। ये गलतियां किसी क्लब क्रिकेटर जैसी हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मेजर लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन शुरू हो गया है। इस सीजन के दूसरे मैच में टेक्सास सुपर किंग्स का सामना एमआई न्यू यॉर्क से था जिसमें ट्रेंट बोल्ट और कायरन पोलार्ड ने ऐसी बचकानी गलती कर दी जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। टेक्सास ने ये मैच तीन रनों से अपने नाम किया और एमआई न्यू यॉर्क को हार सौंपी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास ने छह विकेट खोकर 185 रन बनाए। एमआई की टीम काफी कोशिश के बाद 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 182 रन ही बना सकी और हार गई। इस मैच में एमआई के बल्लेबाजों की लापरवाही ने टीम का नुकसान कराया। टीम के बल्लेबाज अहम समय पर रन आउट हुए।
यह भी पढ़ें- WTC Final 2025: दर्द से कराह रहे थे Temba Bavuma पर रुके नहीं, फाइनल में खेली यादगार पारी; बनाया खास रिकॉर्ड
पोलार्ड ने दिखाया बचपना
कायरन पोलार्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच हैं लेकिन एमएलसी में वह बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं। उनकी गिनती तूफानी बल्लेबाजों में होती है जो कहीं से भी मैच का रुख पलट सकते हैं, लेकिन पोलार्ड ने इस मैच में अपनी गलती से ही विकेट दे दिया। 17वां ओवर फेंक रहे थे डेरिल मिचेल। पोलार्ड ने उनकी गेंद को मिडविकेट की तरफ खेला और रन लेने के लिए भाग दिए। आधी पिच पर आते-आते पोलार्ड काफी धीमे हो गए। उन्हें लगा कि वह आसानी से रन ले लेंगे और मिचेल कुछ नहीं करेंगे, लेकिन तभी मिचेल ने फुर्ती दिखाई और सीधी थ्रो स्टम्प पर मारी। पोलार्ड क्रीज से बाहर थे ऐसे में वह पवेलियन लौटे।
पोलार्ड ने जो गलती की है वो आम तौर पर क्लब स्तर के मैचों में देखी जाती है, लेकिन पोलार्ड जैसे दिग्गज ने अपनी लापरवाही से ये गलती की जिससे टीम को नुकसान हुआ। वह 16 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाकर आउट हो गए। अगर वह टिके रहते तो काफी पहले ही टीम को जीत दिला देते।
बोल्ट का बना मजाक
पालोर्ड की तरह बोल्ट भी अपनी गलती से रन आउट हुए। 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर तजिंदर सिंह ने थर्डमैन की तरफ शॉट खेला। बोल्ट दूसरे छोर से भागे। एक रन पूरा हो चुका था तभी बोल्ट ने दूसरा रन भागना चाहा, लेकिन उनका बैट उनके हाथ से फिसल गया। बोल्ट इसे उठाने के लिए गए लेकिन गिर गए और विकेटकीपर ने उन्हें रन आउट कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।