MLC Final 2025 Live Streaming: पूरन और मैक्सवेल की टीम के बीच खिताबी भिड़ंत, फ्री में यूं देखें एमएलसी का फाइनल
MLC Final Live Streaming मेजर लीग क्रिकेट 2025 का फाइनल मैच वाशिंगटन फ्रीडम और एमआई न्यूयॉर्क के बीच 13 जुलाई को खेला जाना है लेकिन भारतीय समयनुसार ये मैच सोमवार 14 जुलाई को शुरू होगा। इस मैच से पहले आइए जानते हैं भारत में मैच की टाइमिंग क्या रहेगी और लाइव मैच कहां पर फैंस फ्री में घर बैठे हुए देख सकते हैं?

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। MLC Final Live Streaming: एमएलसी 2025 का फाइनल मैच 13 जुलाई को खेला जाना है। MI न्यूयॉर्क (MINY) ने फाइनल में एंट्री कर हर किसी को चौंका दिया है।
टूर्नामेंट की शुरुआत में अपने पहले 7 में से 6 मैच हारने वाली टीम अब खिताब जीतने के लिए आज वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम से भिड़ेगी। कप्तान निकोलस पूरन की एमआई न्यूयॉर्क तीन सीजन में दूसरी बार फाइनल खेल रही है और एक बार फिर चैंपियन बनने का मौका उनके पास है।
वहीं डिफेंडिंग चैंपियन वॉशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) की टीम, जिसने इस सीजन में लीग स्टेज में पूरी तरह से दबदबा बनाया और प्वाइंट्स टेबल में टॉप किया। इस सीजन उन्होंने दोनों बार MI न्यूयॉर्क को हराया भी है।
जहां MINY ने प्लेऑफ में संन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और टेक्सास सुपर किंग्स जैसी मजबूत टीमों को हराकर फाइनल में जगह बनाई, वहीं वॉशिंगटन फ्रीडम को क्वालिफायर में बारिश के कारण बिना खेले ही फाइनल का टिकट मिल गया। ऐसे में जानते हैं कब, कहां और कैसे फैंस फ्री में एमएलसी फाइनल का मैच लाइव देख सकते हैं?
MLC Final Live Streaming: एमएलसी फाइनल मैच की डिटेल्स
किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा एमएलसी का फाइनल मैच?
वॉशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) और एमआई न्यूयॉर्क (MI New York) के बीच रविवार, 13 जुलाई 2025 को MLC 2025 Final मैच खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा एमएलसी फाइनल मैच?
वॉशिंगटन फ्रीडम बनाम एमआई न्यूयॉर्क के बीच MLC Final 2025 का मुकाबला टेक्सास के ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे से खेला जाएगा MLC 2025 का फाइनल मैच?
भारतीय समयानुसार यह मुकाबला 14 जुलाई सुबह 5:30 बजे शुरू होगा, जबकि लोकल टाइम के अनुसार, टेक्सास नमें आज यानी 13 जुलाई को रात 7 बजे से मैच खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: MLC Qualifier 2: डबल 'P' के पावर से जीती MI न्यूयॉर्क, du Plessis की टीम की बजाई बैंड; छीन लिया फाइनल का टिकट
कहां देखें MLC Final 2025 LIVE?
भारत में फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट Star Sports नेटवर्क पर किया जाएगा।
कहां देख सकते हैं MLC Final मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
MLC 2025 फाइनल को Jio Cinema और Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट पर फ्री में देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: MLC 2025 Eliminator: निकोलस पूरन की टीम ने किया कमाल, सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स एमएलसी से बाहर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।