Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान के 'फिक्‍सर' क्रिकेटर ने दूसरी बार लिया संन्‍यास, सोशल मीडिया पोस्‍ट में छलका दर्द

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 01:56 PM (IST)

    पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने शनिवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। जून 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट 61 वनडे और 62 टी20 मैच खेले। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 271 विकेट हैं। इससे पहले शुक्रवार को ऑलराउंडर इमाद वसीम ने संन्‍यास की घोषणा की थी।

    Hero Image
    मोहम्‍मद आमिर ने दूसरी बार लिया संन्‍यास। इमेज- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने शनिवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। जून 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी20 मैच खेले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने पूरे करियर में आमिर ने 271 इंटरनेशनल विकेट लिए और सभी फॉर्मेट में 1,179 रन भी बनाए। भारत के खिलाफ 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में उन्होंने बेहतरीन गेंदबजी की थी। पाकिस्‍तानी पेसर ने भारत के प्रमुख बल्लेबाजों रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन को आउट किया था। 

    इमाद वसीम ने लिया था संन्‍यास 

    इससे पहले शुक्रवार को ऑलराउंडर इमाद वसीम ने संन्‍यास की घोषणा की थी। दोनों ही क्रिकेटर इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते नजर आए थे। आमिर ने एक्‍स पर लिखा, "सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का कठिन निर्णय लिया है। ये निर्णय कभी आसान नहीं होते लेकिन ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं।"

    फैंस को दिया धन्‍यवाद 

    आमिर ने कहा, "मुझे लगता है कि यह अगली पीढ़ी के लिए कमान संभालने और पाकिस्तान क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का सही समय है।" उन्होंने कहा, "अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और हमेशा रहेगा। मैं ईमानदारी से पीसीबी, अपने परिवार और दोस्तों और सबसे बढ़कर अपने फैंस को उनके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।"

    ये भी पढ़ें: SA vs PAK: रीजा हेंड्रिक्स की तूफानी सेंचुरी, साउथ अफ्रीका ने पाकिस्‍तान को रौंदा, सीरीज भी अपने नाम की

    2020 में भी लिया था संन्‍यास 

    बता दें कि आमिर ने इससे पहले दिसंबर 2020 में संन्‍यास का एलान किया था। इस साल मार्च में उन्‍होंने संन्‍यास वापस लिया था। मोहम्‍मद आमिर, सलमान बट और मोहम्‍मद आसिफ को 2010 में पाकिस्‍तान के इंग्‍लैंड दौरे के दौरान स्‍पॉट फिक्‍सिंग के चलते प्रतिबंध का सामना करना पड़ा था।

    हालांकि, 2015 में आईसीसी ने आमिर पर लगे बैन को हटा लिया था। वह आखिरी बार टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में खेलते हुए नजर आए थे। आमिर ने आखिरी मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला था। 

    ये भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट को लगा बड़ा झटका, स्‍टार ऑलराउंडर ने किया संन्यास का एलान; 1 साल में दूसरी बार छोड़ा क्रिकेट