बेटे के लिए इस अफगानी क्रिकेटर ने रिटायरमेंट से लिया यूटर्न, कहा- 'उसके साथ अफगानिस्तान के लिए खेलूंगा'
अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान और बेहतरीन ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने कहा था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे लेकिन अब उन्होंने अपने बयान से यू टर्न ले लिया है। उन्होंने कहा है कि वह अपने बेटे के साथ अफगानिस्तान के लिए खेलना चाहते हैं। उनके बेटे ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था।

जेएनएन,नई दिल्ली: अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे से संन्यास के निर्णय से वापसी ले सकते हैं। वह अपने बेटे हसन ईसाखिल के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना चाहते हैं। पिछले वर्ष नवंबर में 40 वर्षीय नबी ने कहा था कि वह चैंपियंस ट्राफी के बाद वनडे से संन्यास ले लेंगे।
अब उन्होंने कहा है कि वह अभी भविष्य के बारे में सोच रहे हैं। नबी ने आईसीसी से कहा, 'ये शायद मेरे अंतिम वनडे न हों। मैं कम वनडे खेलूंगा और युवाओं को अनुभव हासिल करने का मौका दूंगा। मैंने सीनियर खिलाडि़यों से इस बारे में चर्चा की है और हाई लेवल मैचों में शायद ऐसा हो या न हो हम देखेंगे। यह मेरी फिटनेस पर निर्भर करेगा।'
यह भी पढ़ें- 'जय हो अफगानिस्तान', अफगानी खिलाड़ी ने रचा इतिहास, देश के लिए पहली बार जीता ICC का ये स्पेशल अवॉर्ड
बेटा खेल चुका है अंडर-19 वर्ल्ड कप
नबी के 18 वर्षीय बेटे ईसाखिल बल्लेबाज हैं, जो 2024 में अंडर-19 विश्व कप में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनके पिता को आशा है कि वे जल्द ही देश के लिए एक साथ खेलेंगे। नबी ने कहा, 'यह मेरा सपना है। आशा है कि हम इसे पूरा कर पाएंगे। वह बहुत अच्छा कर रहा है। वह मेहनती है और मैं भी उसे काम करने के लिए प्रेरित कर रहा हूं।'
नबी ने कहा, "मैं चाहता हूँ कि वह अपना लक्ष्य खुद बनाए। अगर आपको उच्च स्तर पर जाना है तो आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। 50 या 60 बनाने से काम नहीं चलेगा। आपको 100 से ज्यादा रन बनाने होंगे। वह ये जानता है और हमेशा खुद को प्रेरित करते रहता है। जब वह मुझसे बात करता है तो मैं उसे यही सलाह देने की कोशिश करता हूँ ताकि उसे आत्मविश्वास मिले।
Star all-rounder opens up on his future beyond Afghanistan’s much-anticipated #ChampionsTrophy debut 👀https://t.co/8wMF9I1yP9
— ICC (@ICC) February 17, 2025
अच्छी चल रही तैयारी
अफ़गानिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के ग्रुप बी में रखा गया है जहां उसके साथ इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें हैं। अफगानिस्तान ने पहली बार चैंपियंस ट्ऱॉफी के लिए क्वालिफाई किया है। भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप-2023 में ये टीम शीर्ष-आठ टीमों में रही थी और इसलिए क्वालिफाई करने में सफल रही।
टीम की तैयारियों को लेकर नबी ने कहा, "चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियाँ अच्छी चल रही हैं। मैं बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहा था, वहां का चैंपियन बना। मैंने अबू धाबी में राष्ट्रीय टीम के साथ तीन सत्र किए हैं, इसलिए मेरी फिटनेस अच्छी है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।