'यह खेल बदलने वाला पल था', हैरी ब्रूक का कैच लपकने में हुई गलती पर Mohammed Siraj ने अब तोड़ी चुप्पी
द ओवल टेस्ट के हीरो मोहम्मद सिराज ने चौथे दिन हैरी ब्रूक का कैच लपकने में हुई गलती पर चुप्पी तोड़ी। चौथे दिन ब्रूक जब 19 रन बनाकर खेल रहे थे तो सिराज ने बाउंड्री पर उनका कैच लिया और संतुलन बिगड़ने के कारण रोप के अंदर चले गए। ऐसे में ब्रूक के खाते में 6 रन जुड़े। इतना ही नहीं सिराज की यह गलती बहुत भारी पड़ी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। द ओवल टेस्ट के हीरो मोहम्मद सिराज ने चौथे दिन हैरी ब्रूक का कैच लपकने में की गई गलती पर चुप्पी तोड़ी है। चौथे दिन हैरी ब्रूक जब 19 रन बनाकर खेल रहे थे तो सिराज ने बाउंड्री पर उनका कैच लिया और संतुलन बिगड़ने के कारण रोप के अंदर चले गए। ऐसे में ब्रूक के खाते में 6 रन जुड़े। इतना ही नहीं सिराज की यह गलती बहुत भारी पड़ी। ब्रूक ने दूसरी पारी में शतक जड़ा। उन्होंने 98 गेंदों पर 111 रन जड़ दिए।
सिराज ने दिला दी जीत
5वें टेस्ट की दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर सिराज ने भारत को जीत दिला दी। इस मैच में उन्होंने कुल 9 सफलताएं प्राप्त कीं। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद सिराज ने कहा, "मैं बस यही सोच रहा था कि मुझे सही जगह पर गेंदबाजी करनी चाहिए। सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ब्रुक का कैच लपक लूंगा और बाउंड्री रोप टच कर जाउंगा। यह मैच बदलने वाला पल था। मुझे हमेशा खुद पर भरोसा था कि मैं टीम के लिए अच्छा कर पाऊंगा।"
ब्रूक की तारीफ की
सिराज ने कहा, "मैंने गूगल से एक तस्वीर डाउनलोड की जिस पर लिखा था बिलीव और उसे अपने वॉलपेपर पर लगा लिया। अगर मैंने ब्रुक का कैच ठीक से पकड़ा होता तो शायद हमें आज यहां नहीं आना पड़ता। यह खेल बदलने वाला पल था। लेकिन ब्रुक ने वाकई बहुत अच्छा खेला, आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए उसे सलाम।"
भारत को चाहिए थे 4 विकेट
इंग्लैंड को पांचवें दिन की शुरुआत में 35 रनों की जरूरत थी और उसके 4 विकेट बचे थे। मेजबान टीम को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। भारतीय तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड का लोअर ऑर्डर तहस-नहस कर दिया। सिराज ने आखिरी दिन की शुरुआत में ही 2 विकेट लिए। पहले जेमी स्मिथ और फिर जेमी ओवर्टन को उन्होंने पवेलियन भेजा।
इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने 141 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक जबरदस्त यॉर्कर कर जोश टंग का मिडिल स्टंप उड़ा दिया। चोटिल क्रिस वोक्स मैदान पर आए। भारत को 1 विकेट और इंग्लैंड को 20 रन चाहिए थे। सिराज ने सटीक लेंथ पर गेंद डाली और गस एटकिंसन को अपने जाल में फंसा लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।