Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवींद्र जडे-जा: द ओवल में भी नहीं थमा जड्डू का बल्‍ला, एक झटके में तोड़ा गावस्‍कर-विराट का रिकॉर्ड

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 10:37 PM (IST)

    रवींद्र जडेजा का द ओवल टेस्‍ट की दूसरी पारी में बल्‍ला गरजा। पहली पारी में 9 रन बनाने वाले रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया। उन्‍होंने 77 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में भारतीय ऑलराउंडर ने 5 चौके भी लगाए। इसके साथ ही भारतीय ऑलराउंडर ने एक दो नहीं कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

    Hero Image
    रवींद्र जडेजा ने लगाया अर्धशतक। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। मैनचेस्‍टर में वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर शतक लगाने और चौथे टेस्‍ट को ड्रॉ कराने वाले भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का द ओवल टेस्‍ट की दूसरी पारी में बल्‍ला गरजा। पहली पारी में 9 रन बनाने वाले रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया। जड्डू ने 68.83 की स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी की और 77 गेंदों पर 53 रन जड़ दिए। अपनी इस पारी में भारतीय ऑलराउंडर ने 5 चौके भी लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्धशतक लगाते ही जडेजा ने एक साथ सुनील गावस्‍कर, विराट कोहली और ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह अब इंग्लैंड में एक सीरीज में सबसे ज्‍यादा 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने इस सीरीज में 6 बार यह कारनामा किया। इससे पहले गावस्‍कर, कोहली और पंत ने 5-5 बार ऐसा किया था।

    इंग्लैंड में एक सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर

    • 6 - रवींद्र जडेजा (2025*)
    • 5 - सुनील गावस्कर (1979)
    • 5 - विराट कोहली (2018)
    • 5 - ऋषभ पंत (2025)

    जडेजा ने बनाए 500 से ज्‍यादा रन

    इंग्‍लैंड दौरे पर रवींद्र जडेजा शानदार लय में नजर आए। उन्‍होंने 5 मैच की 10 पारियों में 86.00 की औसत और 55.07 की स्‍ट्राइक रेट से 516 रन बनाए। इस दौरान भारतीय ऑलराउंडर ने 47 चौके और 6 छक्‍के लगाए। ऐसे में उन्‍होंने स्‍टीव वॉ को पीछे छोड़ दिया है।

    विदेशी टेस्ट सीरीज में छठे या उससे नीचे के क्रम पर सर्वाधिक रन

    • 722 - सर गारफील्ड सोबर्स (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड, 1966
    • 517 - वसीम राजा (पाकिस्तान) बनाम वेस्टइंडीज, 1976/77
    • 516 - रवींद्र जडेजा (भारत) बनाम इंग्लैंड, 2025*
    • 506 - स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड, 1989

    पहली बार किसी टेस्ट सीरीज में 3 भारतीय बल्लेबाजों ने 500+ रन बनाए हैं। इस लिस्‍ट में टॉप पर कप्‍तान शुभमन गिल हैं। गिल ने 5 टेस्‍ट की 10 पारियों में 754 रन बनाए। वहीं केएल राहुल ने 5 मुकाबलों में 532 रन ठोके। इस फेहरिस्‍त में तीसरे नंबर पर रवींद्र जडेजा रहे।

    • शुभमन गिल के 754 रन
    • केएल राहुल के 532 रन
    • रवींद्र जडेजा के 516 रन

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: बीच मैदान पर रवींद्र जडेजा से क्या बातें कर रहे थे वॉशिंगटन सुंदर, ऑलराउंडर ने खोले इंग्लैंड को धवस्त करने वाले राज

    यह भी पढ़ें- नई टीम इंडिया पर कोई शक! इंग्‍लैंड में जड़ दिए इतने शतक, टूट गया 46 साल पुराना रिकॉर्ड

    comedy show banner