Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: टेस्‍ट सीरीज में जमकर बरसे रन, टूट गया 50 साल पुराना रिकॉर्ड; 5 भारतीयों ने दिया योगदान

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 07:23 PM (IST)

    द ओवल मैदान पर भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्‍ट खेला जा रहा है। इस टेस्‍ट सीरीज में जमकर रन बरसे। ऐसे में 50 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है। इस रिकॉर्ड में भारतीय और इंग्‍लैंट टीम दोनों के ही बल्‍लेबाजों ने योगदान दिया। दरअसल इस सीरीज में 9 बल्‍लेबाजों ने 400 से ज्‍यादा रन बनाए हैं।

    Hero Image
    सीरीज में बने कई रिकॉर्ड। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। द ओवल मैदान पर भारतीय टीम  और इंग्‍लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्‍ट खेला जा रहा है। इस सीरीज में जमकर रन बरसे। ऐसे में 50 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है। इस रिकॉर्ड में भारतीय और इंग्‍लैंट टीम दोनों के ही बल्‍लेबाजों ने योगदान दिया। दरअसल, इस सीरीज में 9 बल्‍लेबाजों ने 400 से ज्‍यादा रन बनाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेस्‍ट क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ है जब टेस्‍ट सीरीज में 9 बल्‍लेबाजों ने 400 से ज्‍यादा रन बनाए हों। इनमें 5 भारतीय और 4 इंग्लिश प्‍लेयर शामिल हैं। सीरीज में सबसे ज्‍यादा रन भारतीय कप्‍तान शुभमन गिल ने बनाए। उन्‍होंने 5 टेस्‍ट की 10 पारियों में 754 रन जड़ दिए। इस दौरान उन्‍होंने 4 शतक भी लगाए।

    केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने भी इस सीरीज में 500 से ज्‍यादा रन बनाए। सीरीज में इंग्‍लैंड के अनुभवी बल्‍लेबाज जो रूट का बल्‍ला भी चला। चोट के कारण 5वें टेस्‍ट से बाहर हो चुके ऋषभ पंत ने भी 400 से ज्‍यादा रन बनाए। इंग्‍लैंड क्रिकेट का भविष्‍य हैरी ब्रूक ने इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया। जेमी स्मिथ और भारत के सलामी बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल ने 400 प्‍लस रन बनाए।

    • शुभमन गिल: 754
    • केएल राहुल: 532
    • रवींद्र जडेजा: 516
    • जो रूट: 482
    • ऋषभ पंत: 479
    • बेन डकेट: 462
    • हैरी बूक: 439*
    • जेमी स्मिथ: 432
    • यशस्‍वी जायसवाल: 411

    एक टेस्ट सीरीज में 400 से ज्‍यादा रन बनाने वाले सर्वाधिक बैटर

    • 9 - भारत बनाम इंग्लैंड, 2025*
    • 8 - वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1975/76
    • 8 - एशेज, 1993

    एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक शतकीय साझेदारियां

    • 19 - पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, 1957/58
    • 19 - इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, 1967/68
    • 19 - भारत बनाम इंग्लैंड, 2025*

    एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक व्यक्तिगत 50+ स्कोर

    • 50* - भारत बनाम इंग्लैंड, 2025
    • 50 - द एशेज, 1993
    • 49 - द एशेज, 1920/21
    • 46 - वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1960/61
    • 46 - वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1968/69

    एक सीरीज में भारत के खिलाफ सर्वाधिक बार 500 से ज्‍यादा रन

    • 3 - जो रूट (इंग्लैंड)
    • 2 - एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज)
    • 2 - जहीर अब्बास (पाकिस्तान)
    • 2 - यूनिस खान (पाकिस्तान)
    • 2 - गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज)
    • 2 - रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

    यह भी पढ़ें- ये तूने क्‍या किया मियां? मातम में बदली विकेट की खुशी, Mohammed Siraj की इस गलती से सीरीज ना हार जाए भारत

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 5th Test Live Cricket Score: भारत के हाथ से फिसलता मैच, गेंदबाजों को करना होगा कमाल

    comedy show banner