Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धोनी-कोहली नहीं... 2024 में इस भारतीय क्रिकेटर को किया गया सबसे ज्‍यादा सर्च, टॉप पर इमान खलीफा

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 10:53 PM (IST)

    साल 2024 अब खत्‍म होने वाला है। दिसंबर धीरे-धीरे समाप्‍त होता जा रहा है और नया साल बाहें फैलाकर सबका स्‍वागत कर रहा है। 2024 खेलों के लिहास से काफी अहम रहा। पेरिस ओलंपिक पैरालंपिक और टी20 विश्‍व कप जैसे बड़े इवेंट इस साल हुए। इस बीच Google ने 2024 में सबसे ज्‍यादा सर्च किए गए एथलीट की लिस्‍ट जारी की है।

    Hero Image
    इमान खलीफा ने जीता था गोल्‍ड मेडल। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। साल 2024 अब समाप्‍त होने वाला है। इस साल का आखिरी म‍हीना भी आहिस्‍ता-आहिस्‍ता समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। यह साल खेलों के लिहास से काफी समृद्ध रहा। पेरिस ओलंपिक, पैरालंपिक और टी20 विश्‍व कप जैसे बड़े इवेंट इस साल हुए। नया साल आने ही वाला है, ऐसे में Google ने 2024 में सबसे ज्‍यादा सर्च किए गए एथलीट की लिस्‍ट जारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्जीरियाई मुक्केबाज और पेरिस ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता इमान खलीफ इस रैंकिंग में टॉप पर हैं। टॉप- 10 में भारत के स्‍टार ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और स्पेनिश फुटबॉल सनसनी लैमिन यमल भी शामिल हैं। इस प्‍लेयर्स ने पूरे साले अपनी उपलब्धियों और विवादों के कारण सुर्खियां बटोरी हैं।

    इमान खलीफा

    पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान जेंडर विवाद के चलते इमान खलीफा चर्चा में आई थीं। XY गुणसूत्रों की उपस्थिति के कारण इंटरनेशनल मुक्केबाजी संघ (IBA) ने उन्‍हें 2023 विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप से अयोग्य घोषित कर दिया था। बाद में उन्हें इंटरनेशनल ओलंपिक समिति द्वारा योग्य माना गया। उन्‍होंने इतालवी मुक्केबाज एंजेला कैरिनी ने खलीफ की शक्ति को कारण बताते हुए केवल 46 सेकंड के बाद अपना मुकाबला गंवा दिया। विवाद के बावजूद खलीफ ने जीत हासिल की और महिलाओं के 66 किग्रा मुक्केबाजी वर्ग में गोल्‍ड मेडल जीता था।

    माइक टायसन

    पूर्व हैवीवेट चैंपियन माइक टायसन ने 19 साल बाद यूट्यूबर से बॉक्सर बने जेक पॉल का सामना करते हुए अपनी मुक्केबाजी वापसी से दुनिया को हैरान कर दिया। हालांकि, टायसन हार गए। उनका मैच 2024 के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले खेल आयोजनों में से एक बन गया।

    हार्दिक पांड्या

    भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के लिए यह साल मिलाजुला रहा। रोहित शर्मा की जगह उन्‍हें मुंबई इंडियंस की कप्‍तानी सौंपी गई। उनकी कप्‍तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पांड्या की निजी जिंदगी में भी इस साल भूचाल आया और उन्‍हें नताशा स्टेनकोविक से अलग होना पड़ा। टी20 विश्‍व कप के फाइनल में पांड्या एक बार फिर हीरो बन गए। उन्‍होंने आखिरी ओवर किया, जिसमें सूर्यकुमार यादव ने एतिहासिक कैच लपका और भारत ने 2007 के बाद टी20 विश्‍व कप जीता।

    2024 में सबसे ज्‍यादा सर्च किए गए एथलीट

    • इमान खलीफा
    • माइक टायसन
    • लैमिन यमल
    • सिमोन बाइल्स
    • जेक पॉल
    • निको विलियम्स
    • हार्दिक पांड्या
    • स्कॉटी शेफलर
    • शशांक सिंह
    • रोड्रि

    2024 में भारत में Google पर सबसे ज्‍यादा किए गए

    • विनेश फोगाट
    • नीतीश कुमार
    • चिराग पासवान
    • हार्दिक पांड्या
    • पवन कल्याण
    • शशांक सिंह
    • पूनम पांडे
    • राधिका मर्चेंट
    • अभिषेक शर्मा
    • लक्ष्य सेन

    2024 में भारत में Google पर सबसे ज्‍यादा सर्च किए गए क्रिकेटर

    • हार्दिक पांड्या
    • शशांक सिंह
    • अभिषेक शर्मा

    ये भी पढ़ें: