IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में सर जडेजा का मैजिक, जहीर खान का बेहद खास रिकॉर्ड तोड़ डाला
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लंदन के एतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 1 विकेट लेते ही भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इतिहास रच दिया। इतना ही नहीं उन्होंने जहीर खान को भी पीछे छोड़ दिया है। जडेजा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर बन गए हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ लंदन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 1 विकेट लेते ही भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इतिहास रच दिया। इतना ही नहीं उन्होंने जहीर खान का बेहद खास रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। जडेजा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
पहली ही गेंद पर कर दिया कमाल
50वां ओवर करने आए जडेजा ने पहली ही गेंद पर ओली पोप को अपने जाल में फंसा लिया। जडेजा की एक शानदार गेंद, अच्छी लेंथ से ऑफ-साइड के बाहर स्पिन हुई और पोप ने उसे जोरदार हाथों से खेला। ऑफ-साइड में ड्राइव करने की कोशिश की गई और बाहरी किनारे से गेंद गोलकीपर के दाईं ओर एक बड़ा डिफ्लेक्शन के साथ गई। जुरेल ने शानदार रिफ्लेक्स दिखाते हुए एक शानदार कैच लपका। पोप फिफ्टी से चूक गए। उन्होंने 4 चौकों की बदौलत 104 गेंदों पर 44 रन बनाए।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट
- 956 विकेट: अनिल कुंबले
- 765 विकेट: रविचंद्रन अश्विन
- 711 विकेट: हरभजन सिंह
- 687 विकेट: कपिल देव
- 611* विकेट: रवींद्र जडेजा
- 610 विकेट: जहीर खान
जडेजा टेस्ट में भी 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। वह लंदन में 83वां टेस्ट खेल रहे हैं और 155 पारियों में 326 विकेट चटका चुके हैं। इस लिस्ट में टॉप पर अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 132 टेस्ट में 619 विकेट चटकाए थे। इस लिस्ट में दूसरे पर रविचंद्रन अश्विन, तीसरे पर कपिल देव और चौथे पर हरभजन सिंह हैं।
टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय
- अनिल कुंबले: 619 विकेट
- आर अश्विन: 537 विकेट
- कपिल देव: 434 विकेट
- हरभजन सिंह: 417 विकेट
- रवींद्र जडेजा: 326 विकेट
जडेजा ने 10 ओवर गेंदबाजी की
तीसरे टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक रवींद जडेजा ने 10 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान भारतीय ऑलराउंडर ने 2.60 की इकोनॉमी से 26 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। उनके अलावा नीतीश रेड्डी के खाते में 2 और जसप्रीत बुमराह की झोली में 1 विकेट आया। स्टंप तक इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 251 रन बना लिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।