Rishabh Pant Replacement: ईशान किशन नहीं यह बल्लेबाज कर सकता है ऋषभ पंत को रिप्लेस, CSK से गहरा नाता
इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मैचों के लिए चोटिल ऋषभ पंत के कवर के तौर पर एन जगदीशन को टीम में शामिल किया जा सकता है। पहले इशान किशन के नाम पर विचार किया जा रहा था। हालांकि खबर है कि वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इन सबके बीच मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन चोट के बावजूद पंत बल्लेबाजी के लिए उतरे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मैनचेस्टर में चोटिल हुए ऋषभ पंत को रिप्लेस करने की खबरें आ रही हैं। रिपोर्ट है कि चोटिल ऋषभ पंत के कवर के रूप में बाकी बचे हुए मैचों के लिए एन जगदीशन को टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, पहले खबर थी कि ईशान किशन को मौका मिल सकता है लेकिन, वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत क्रिस वोक्स की गेंद पर चोटिल हो गए थे। पंत के दाहिए ने पैर में फ्रैक्चर हो गया है। अब खबर है कि बीसीसीआई चोटिल ऋषभ पंत के कवर के तौर पर तमिलनाडु के विकेटकीपर-बल्लेबाज को इंग्लैंड भेज सकती है।
एन जगदीशन को भेजा जा सकता है इंग्लैंड
रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि एन जगदीशन को बीसीसीआई कवर के रूप में इंग्लैंड भेजने की तैयारी कर रही है। वह पांचवें टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को ज्वाइन कर सकते हैं। हालांकि, मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन बीसीसीआई ने कहा कि ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने के लिए उपलब्ध हैं। उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे।
ऐसा रहा है जगदीशन का प्रदर्शन
बता दें कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 52 मैच खेलकर 47.50 की औसत से रन बनाने वाले जगदीशन ने तमिलनाडु के लिए ईरानी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 11वें खिलाड़ी रहे। जगदीशन ने 13 पारियों में 56.16 की औसत से 674 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।
वह, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं। जगदीशन पिछले कुछ सालों से टीम से बाहर चल रहे थे और यह बुलावा घरेलू क्रिकेट में उनकी निरंतरता का पुरस्कार हो सकता है। हालांकि, आखिरी टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना बन रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।