Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश रेड्डी के रिप्‍लेसमेंट पर भड़का पूर्व दिग्‍गज, मैनेजमेंट के फैसले पर उठा दिया सवाल; बताया भारत को क्‍या नुकसान होगा

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 04:17 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच चौथा टेस्‍ट मैच मैनचेस्‍टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। चोट और खराब प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम में 1-2 नहीं पूरे 3 देखने को मिले। करुण नायर की जगह साई सुदर्शन नीतीश रेड्डी की जगह शार्दुल ठाकुर और आकाश दीप के स्‍थान पर अंशुल कंबोज ने टेस्‍ट डेब्‍यू किया।

    Hero Image
    भारतीय टीम ने किए 3 बदलाव। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच चौथा टेस्‍ट ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। चोट के कारण भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिले। करुण नायर की जगह साई सुदर्शन, नीतीश रेड्डी की जगह शार्दुल ठाकुर और आकाश दीप के स्‍थान पर अंशुल कंबोज ने टेस्‍ट डेब्‍यू किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने शार्दुल ठाकुर को प्‍लेइंग 11 में शामिल करने के भारतीय टीम मैनेजमेंट के फैसले पर सवाल उठाया है और टेस्ट क्रिकेट में 'कामचलाऊ' वाले रवैये पर तीखा कटाक्ष किया है।

    एक्‍सपर्ट की जरूरत होती है

    रेड्डी की चोट के बाद भारत ने ठाकुर को टीम में शामिल किया, लेकिन सिद्धू इससे संतुष्ट नहीं थे। अपने यूट्यूब चैनल पर उन्‍होंने कहा, "अगर शार्दुल आठवें नंबर पर अर्धशतक भी बना लेते हैं, तो भी वनडे क्रिकेट में गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में आपको हमेशा एक्‍सपर्ट की जरूरत होती है। अगर आप शार्दुल को 8वें नंबर पर गेंदबाज के रूप में ला सकते हैं, तो मैं मानूंगा कि यह सही सिलेक्‍शन है।"

    बल्‍लेबाजी में गहराई मिल रही

    सिद्धू ने तर्क दिया कि भारत ठाकुर का इस्तेमाल गेंदबाजी से ज्‍यादा बल्लेबाजी की गहराई के लिए कर रहा है। उन्होंने कहा, "आप उन्हें पर्याप्त गेंदबाजी नहीं कराते और फिर बल्लेबाजी में गहराई के लिए अपनी बॉलिंग से समझौता कर लेते हैं। मुझे नहीं लगता कि कामचलाऊ क्रिकेटर आपको विदेश में कभी मैच जिता पाएंगे।"

    जडेजा को नहीं मिले विकेट

    उन्होंने कहा कि रवींद्र जडेजा जैसे स्तर के खिलाड़ी को भी अनुकूल परिस्थितियों के बावजूद शुरुआती टेस्ट मैचों में विकेट लेने में दिक्कत हुई थी। उन्होंने कहा, "यहां तक कि जडेजा भी पहले दो टेस्ट मैचों में रफ पिच पर विकेट नहीं ले पाए थे। वह बल्लेबाजी, फील्डिंग, एक ऑलराउंडर के तौर पर बेहतरीन हैं।"

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, "अगर सात नंबर नहीं कर सकते, तो आठ नंबर भी नहीं कर पाएगा। मैं यह बात बार-बार दोहरा रहा हूं। मुझे लगता है कि यह फिर से एक समझौता है और मुझे लगता है कि यह भारत के पक्ष में नहीं जाएगा।" मुकबले की बात करें तो पहले दिन स्‍टंप तक भारत का स्‍कोर 264/4 था। वहीं सीरीज में भारतीय टीम अभी 2-1 से पीछे चल रही है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा बहुत बड़ा झटका, ये ऑलराउंडर हुआ बाहर

    यह भी पढ़ें- Irfan Pathan ने मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के लिए चुनी भारत की Playing 11, तीन बड़े बदलाव किए