Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान के और कितने बुरे दिन आएंगे, न्‍यूजीलैंड की बी टीम का सामना भी नहीं कर पाई; सीरीज से धोना पड़ा हाथ

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 04:27 PM (IST)

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन शर्मनाक रहा और टीम पहले 2 मैच हारकर ही बाहर हो गई। टूर्नामेंट खत्‍म होने के बाद पाकिस्‍तान टीम न्‍यूजीलैंड के दौरे पर गई है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भी पाकिस्‍तान टीम न्‍यूजीलैंड की बी टीम का सामना तक नहीं कर पा रही है।

    Hero Image
    न्‍यूजीलैंड ने जमाया सीरीज पर कब्‍जा। इमेज- ब्‍लैककैप्‍स एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्‍तान का प्रदर्शन शर्मनाक रहा। पहले 2 मैच में हारकर टीम टूर्नामेंट से ही बाहर हो गई। आईसीसी का मेगा इवेंट खत्‍म होने के बाद अब पाकिस्‍तान टीम न्‍यूजीलैंड के दौरे पर हैं। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भी पाकिस्‍तान ने नाक कटाई और सीरीज गंवा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्‍यूजीलैंड की बी टीम का सामना नहीं कर पाई

    पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के इससे खराब दिन क्‍या ही आएंगे। यह टीम न्‍यूजीलैंड की बी टीम का सामना नहीं कर पा रही है। न्‍यूजीलैंड के ज्‍यादातर अहम प्‍लेयर इन दिनों आईपीएल खेलने में व्‍यस्‍त हैं। इसके बाद भी पाकिस्‍तान टीम उन्‍हें मात नहीं दे पा रही है। न्‍यूजीलैंड के केन विलियमसन, मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्‍ट, रचिन रवींद्र, ड्वेन कॉन्‍वे, लॉकी फर्ग्यूसन, ग्‍लेन फिलिप्‍स, मैट हेनरी, टॉम लाथम और विल यंग पाकिस्‍तान के खिलाफ नहीं खेल रहे हैं। माइकल ब्रेसवेल कीवी टीम की कमान संभाल रहे हैं।

    पाकिस्‍तान ने जीता एक मुकाबला

    माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेले गए 5 टी20 मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्‍तान को 115 रन से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी न्‍यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 220 रन बनाए। टिम सीफर्ट ने 22 गेंदों पर 44 और फिन एलन ने 20 गेंदों पर 50 रन ठोक दिए। कप्‍तान ब्रेसवेल 26 गेंदों पर 46 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में पाकिस्‍तान टीम 105 रन पर ही ढेर हो गई। अब्‍दुल समद ने सबसे ज्‍यादा 44 रन बनाए। उनके अलावा किसी भी पाकिस्‍तान बैटर का बल्‍ला नहीं चला।

    टी0 सीरीज का हाल

    • न्‍यूजीलैंड ने पहला टी20 9 विकेट से जीता।
    • न्‍यूजीलैंड ने दूसरा टी20 5 विकेट से जीता।
    • पाकिस्‍तान ने तीसरा टी20 9 विकेट से जीता।
    • न्‍यूजीलैंड ने चौथा टी20 115 रन से जीता।
    • बुधवार को खेला जाएगा 5वां टी20 मैच। 

    ये भी पढ़ें: NZ Vs PAK 4th T20I: फिर औंधे मुंह गिरा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने बुरी तरह धो डाला और सीरीज पर कब्जा जमाया